आईपीएल 2018
किंग्स इलेवन पंजाब ने किया खुलासा, नहीं बचे थे क्रिस गेल को खरीदने के लिए पैसे
By Shubham - Apr 28, 2018 12:12 pm
Views 6
Share Post

आईपीएल में 10 साल के इतिहास के बाद अगर देखा जाये तो इस बार एक टीम ऐसी है जिसने सब कुछ नए सिरे से शुरू किया और शानदार आगाज किया.  उस टीम ने इस साल आईपीएल 11 में दूसरी टीमो के अंदर एक डर पैदा कर दिया. वो डर ही है जो उस टीम को आईपीएल 11 की शीर्ष टीमों में स्थान देता है. जी हाँ हम बात कर रहे है किंग्स इलेवन पंजाब की. पंजाब की टीम ने इस बार आईपीएल 11 के अपने पहले मैच से ही धमाल मचा रखा है. इस टीम ने अभी तक खेले गये अपने 7 मुकाबलों में से 2 ही हारी है. जिसके साथ ही अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है.

पंजाब ने केवल एक खिलाड़ी को किया था रिटेन 

Akshar Patel
Akshar Patel retained by kings eleven punjab

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस साल केवल एक खिलाड़ी अक्षर पटेल को ही रिटेन किया था. पंजाब का पूरा इरादा था की इस बार वो एक नयी टीम बनायेंगे और नयी शुरुआत करेंगे. जिसके चलते इन्होने चुन-चुन कर ताश के पत्तों में इक्के की तरह खिलाड़ियों को खरीदा. इन्ही इक्कों में से एक इक्के पर पंजाब ने दांव सबसे आखरी में खेला जो की आगे जा कर सबसे बड़े इक्के के रूप में कामयाब हुआ. ये आखरी इक्का कोई और नहीं बल्कि क्रिस गेल थे. जिस डर की हम शुरुआत में बात कर रहे थे ये डर भी वही है. क्रिस गेल ने पंजाब की ओर से खेलते हुए बाकी दूसरी टीमो को डरा कर रखा हुआ है.

क्रिस गेल का तूफानी प्रदर्शन

Kings 11 Punjab batsmen chris gayle

क्रिस गेल को नीलामी में उनकी हालियाँ फॉर्म ओर फिटनेस देख कर किसी ने भी पहले दिन नहीं खरीदा. जिसके बाद दूसरे दिन जब फिर नीलामी में उनका नाम आया तो पंजाब की टीम ने बड़ी मुश्किल से बेस प्राइज 2 करोड़ में गेल को खरीदा. जिसके बाद गेल ने अपने उपर लगाये गये सारे पैसे फ्रेंचाइसी को वसूल करा दिए है.

गेल ने पंजाब को अकेले दम पर तीन-तीन मैच जीता डालें. इन तीनो मैचो में गेल ने एक शतकीय(104 नॉट आउट) और  दो अर्धशतकीय पारियां खेली. कुल मिलकर अभी तक गेल ने 4 मैच खेल 252 रन 161.53 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बनाये है.

गेल के समय नहीं थे पंजाब के पास ज्यादा पैसे 

Ness wadia with virendera sehwag
Ness wadia with virendera sehwag

अब गेल के इस तरह के धाकड़ अंदाज को देखने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने ये खुलासा किया है की किस तरह बहुत कम पैसे होने के बावजूद उनपर दांव खेला था. नेस ने बताया कि पंजाब टीम की किस्मत अच्छी थी कि उन्हें गेल मिल गए, वरना ऐसा भी हो सकता था कि वह इस बार किसी और टीम का हिस्सा होते.

नेस के मुताबिक़,“उनके पास सिर्फ 2.1 करोड़ रुपये बचे थे. जब गेल का नाम आया तो उनकी तरफ से दो करोड़ की बोली लगाई गई और उनकी किस्मत अच्छी थी कि किसी और टीम ने गेल की बोली को और आगे नहीं बढ़ाया. अगर अन्य कोई टीम गेल को लेने में अपनी इच्छा जताती तो यह धाकड़ बल्लेबाज उनके हाथ से निकल जाता. शायद हमारी किस्मत अच्छी थी कि किसी और टीम ने गेल को खरीदने में अपनी रुचि नहीं दिखाई.”

तो पंजाब की टीम को कुछ तरह क्रिस गेल का साथ मिला. जिसके बाद गेल ने अब अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी टीमो पर जिन्होंने उन पर पैसा नहीं लगाया था. उन सभी के खिलाफ अपनी कहर बरपाती बल्लेबाजी से एक डर पैदा कर दिया है. जो इस पूरे सीजन पंजाब की जीत के लिए एक बीज के जैसा काम कर रहा है. इस तरह से अगर गेल नाम का ये तूफ़ान चलता रहा तो इसमें कोई शक नहीं की ये बल्लेबाज पंजाब के मालिक की झोली आईपीएल 11  जीता कर पैसो से भर देगा.