आईपीएल 2018
आईपीएल 11 में अंपायर की गलतियों का भरता पिटारा, कुछ इस तरह फूटा लोगो का गुस्सा
By Shubham - Apr 21, 2018 3:03 pm
Views 8
Share Post

आईपीएल 11 में एक के बाद एक हर रोज मैदानी अंपायर से कोई न कोई गलती होती जा रही है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर अंपायरो को ट्रोल किया जा रहा है. कुछ ऐसी ही गलती आज फिर एक बार अंपायरो से हुई है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें अंपायर के एक गलत फैसले के बाद पंजाब के खिलाड़ी उनसे भीड़ गये. जिसके बाद से ट्विटर पर इस मामले को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.

कुछ इस तरह हुई एक बार फिर गलती

Andrew Tye
Andrew Tye

दरअसल मैच में कोलकाता पहले बल्ल्लेबाजी कर रही थी. तभी अपना पहला ओर पारी का छठा ओवर फेंकने आए एंड्र्यू टाय की पहली ही गेंद को अंपायर ने नो बॉल दे दिया. अंपायर के मुताबिक टाय का पैर क्रीज से बाहर था लेकिन जब रीप्ले देखा गया तो पता चला कि उनके पैर का पिछला हिस्सा लाइन के अंदर था. जिसके बाद गेंदबाज टाय ने अंपायर से शिकायत की. पंजाब के कप्तान अश्विन भी अंपायर से आकर शिकायत करने लगे. इस दौरान युवराज सिंह भी काफी गुस्से में दिखे.

कमेंटेटर भी हुए नाराज

इतना ही नहीं बाद में कमेंट्री कर रहे पूर्व खिलाड़ियों ने भी इस फैसले की निंदा की. उनके मुताबिक अगर मैदान पर लगी बड़ी स्क्रीन पर साफ तौर पर देखा जा रहा है कि गेंदबाज का पांव अंदर है तो अंपायर को अपना फैसला बदलना चाहिए. हालांकि बाद में अंपायर ने ये फैसला नहीं बदला और कोलकाता को फ्री हिट मिल गई.

इस तरह मैच के बाद से लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर अंपायर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. देखिये कुछ मजेदार ट्वीट:-