दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल अब अपने आखरी पड़ाव पर आ चुकी है. लगभग सभी टीमो के अपने-अपने कोटे के पूरे 14 मैच हो चुके है. ऐसे में बल्लेबाजो के लिए जाने वाले इस खेल में गेंदबाजों ने इस साल काफी प्रभावित किया है. इतना ही नहीं अपने दम पर आखिरी के ओवर में अपनी टीम को मैच भी जीता कर दिए है. इस तरह वर्तमान में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी गेंदबाजों ने अपना दबदबा बना कर रखा है. इसी कड़ी में आज हम आपको चार ऐसे गेंदबाजों के बारे में बतायेंगे. जिन्होंने आईपीएल-11 में अपनी टीम को आखिरी ओवर में मैच जीताया है.
#1. जसप्रीत बुमराह

अपनी खतरनाक यार्कर गेंदबाजी से दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुके जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से सभी वाकिफ है. बुमराह को आखिरी(डेथ) ओवर का स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है. उन्हें इन छड़ों में गेंदबाजी करने में महारथ हासिल है. कुछ इसी तर्ज पर बूम-बूम बुमराह ने आईपीएल के 50वें मुकाबले में आखिरी दो ओवर में तीन विकेट झटक टीम को जीत तक पहुंचाया. मुंबई के लिए 17वां और 19वां ओवर करने आए बुमराह ने लोकेश राहुल, एरॉन फिंच और मार्कस स्टोइनिस का विकेट हासिल किया. जिसके कारण उनकी टीम मुंबई लगभग हारा हुआ मैच पंजाब से जीत गयी.
और पढ़िए:- ऑफ द फील्ड ‘विराट कोहली’ ने वाइफ ‘अनुष्का’ को बताया अपने निजी जीवन का ‘कप्तान’