इस समय विश्व के उभरते हुए क्रिकेट देशों में अफगानिस्तान का नाम सबसे पहले लिया जाता है. अफ़ग़ानिस्तान ने बहुत तीव्र गति से अपने क्रिकेट की ओर ध्यान देते हुए विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है. अफगानिस्तान के बढ़ते हुए क्रिकेट स्तर को देख कर आईसीसी ने हाल ही में उसे आयरलैंड के साथ टेस्ट खेलने का दर्जा दिया था. जिसके बाद अफगानिस्तान भारत के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलेगा. जो की 14 जून 14 जून से बेंगलुरु में खेला जायेगा. मगर इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के बीच 2022 तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला जायेगा. जो की रक बहुत लम्बा अंतराल है.
आपको बता दे की नए प्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) में 2019-2022 में दोनों देशों के बीच कोई भी टेस्ट मैच का प्रस्ताव नहीं है. नए एफटीपी के मुताबिक अफगानिस्तान इस बीच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े देशों के खिलाफ टेस्ट मैच तो खेलेगा लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) भारत के खिलाफ टेस्ट मैच सुनिश्चित करने में नाकाम रहा.
इस पर एसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शफीक स्टैनिक्जाई ने यहां चल रही आईसीसी की बैठकमें कहा, ‘‘भारत के खिलाफ मैच सुनिश्चित करना मुश्किल है क्योंकि उनकी टीम काफी व्यस्त है. हम टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है, हमारे लिए शुरूआती टेस्ट मैच अच्छा होगा. नए एफटीपी में हम 14-18 टेस्ट मैच खेल रहे हैं.’’
उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘भारत के खिलाफ हम पिछले एफटीपी के मुताबिक बेंगलुरु में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलेंगे. नया एफटीपी 2019 से 2022 तक प्रभावी रहेगा.’’
इसके बाद अफगानिस्तान के अधिकारी ने कहा हम डे-नाइट मैच खेलने पर भी विचार कर रहे है. अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. लेकिन हम कोशिश करेंगे की हमे डे-नाइट मैच खेलने को मिले.
आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति ने ये एफटीपी तैयार कर लिया है लेकिन आईसीसी बोर्ड की सहमति के बाद उसे सार्वजनिक किया जाएगा.