ट्रेंडिंग
IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनने के बाद अजिंक्य रहाणे का बड़ा बयान, कहा- कप्तानी के लिए तैयार
By CricShots - Mar 29, 2018 4:44 am
Views 4
Share Post

बॅाल टैम्परिंग कांड में फंसे ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ के लिए बुरी खबरों का सिलसिला लगातार जारी है । उन्हें अपने राष्ट्रीय टीम के साथ -साथ राजस्थान रॅायल्स की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा है। बुरी खबर उनके लिए यहीं नहीं रूकी उन्हें कप्तानी के साथ-साथ अब दोनो टीमों से एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ेगा। उनकी जगह अब राजस्थान की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौपी गई है। वो पहले से ही इस टीम के उपकप्तान थे। औऱ स्मिथ के प्रतिबंध के बाद उन्हें कप्तान बना दिया गया है।

एक साक्षात्कार में अजिंक्य रहाणे ने कहा की वो इस नई जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा की ये टीम मेरे लिए परिवार की तरह है । और मैं टीम मैनेजमेंट को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा। रहाणे ने आगे कहा की मैं इस बात को हमेशा ध्यान दूंगा की किसी भी खिलाड़ीयों को टीम में मनमुटाव ना हो और टीम मेरी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करे। हमारी टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रशंसक के समर्थन की भी जरूरत पड़ेगी। मैं उन तमाम प्रशंसक से गुजारिश करूंगा की वह लगातार हमें अपना समर्थन करते रहें।

आज से 6 साल पहले रहाणे को टी-20 लायक खिलाड़ी ही नहीं समझा जाता था। उन्होंने इसी मंच को इस्तेमाल करके ये साबीत कर दिया की कभी भी उन्हें कम में ना आका जाए। वो समय आने पर ऐसे-ऐसे करनामे कर सकते हैं जिसे आज तक किसी ने सोचा नहीं होगा।

राजस्थान रॅायल्स की वापसी: मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसी राजस्थान की टीम दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही है। आपको बता दें की इस टीम का मालीकाना हक पहले बॅालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के पास था। जिन्हें मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद हटा दिया गया था। इस टीम का मालिकाना हक अब मनोज वडाले, लचलन मर्डोच, आदित्य चेल्लरम और सुरेश चेल्लरम के पास है। जिन्होंने इस टीम को शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से 67 मिलियन डॅालर में खरीदा है।

8 टीमों के कप्तान भारतीय होंगे: आईपीएल 11 में ऐसे कुछ होने जा रहे है जो आज तक कभी नहीं हुआ। बॅाल टैम्परिंग कांड में फंसे डेविड वॅार्नर और स्टीव स्मिथ को अपने राष्ट्रीय टीमों के साथ-साथ आईपीएल की टीमों को भी कप्तानी छीन ली गयी है। वॅार्नर की जगह हैदराबाद टीम की कप्तानी  शिखर धवन को सौंपी गई है। और इस तरह से अब सारी टीम के कप्तान भारतीय होंगे। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है जब सारी टीम के कप्तान भारतीय हैं।

रहाणे का आईपीएल करियर: रहाणे ने अब तक आईपीएल में 111 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 357 रन बनाए हैं। उनके इस करियर में 1 शतक और 25 अर्धशतक है।  वहीं उनका सर्वश्रेष्ण स्कोर नाबाद 103 रन है। इस सीजन में ये देखना दिलचस्प होगा की  वो कप्तानी के साथ राजस्थान बल्लेबाजी को कितनी धार दे पातें हैं।

हैदराबाद से भिड़ेगा राजस्थान: इस सीजन दो साल बाद वापसी कर रही राजस्थान रॅायल्स  की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। दोनों टीमें एक-एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं 11 अप्रैल को यह टीम अपना पहला घरेलू मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी।