
कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने होम ग्राउंड, ईडन गार्डन्स पर खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य का दिया। केकेआर ने अपने शानदार बल्लेबाजों के दमपर निर्धारित 20 ओवर में 200 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर खड़ा किया केकेआर की तरफ से ओपनर क्रिस लिन ने 31 रन, रॉबिन उथप्पा ने 35 रन नीतीश राणा 59 रन और आंद्रे रसेल ने 41 रनों की पारी खेली। दिल्ली के गेंदबाजों में क्रिस मौरिस और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट झटके जबकि शाहबाद नदीम और मोहम्म्द शमी ने 1-1 विकेट लिए।
इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और कोलकाता नाइटराइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। क्रिस लिन और सुनील नरेन ने केकेआर के पारी की शुरुआत की। ट्रेंट बाोल्ट के सुनील नारेन को को 1 रन पर पवेलियन लौटाया। इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने आकर लिन के साथ टीम के स्कोर को हति दी। उथप्पा ने पावर प्ले के आखिरी मतलब छठे ओवर में शहबाज नदीम की धुनाई करते हुए 18 रन बटोरे और इससे उन्होंने पावर-प्ले में स्कोर एक विकेट पर 50 रन पहुंचा दिया।
रॉबिन उथप्पा का शानदार खेल 8वें ओवर तक चला जब 19 गेंदों पर 35 रन पर खेतलते हुए वो शाहबाद नदीम का शिकार बने। इसके बाद टीम को संभाला क्रिस लेन ने। उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। ये क्रिस की ही कोशिश थी कि 10वें ओवर में केकेआर का स्कोर 2 विकेट पर 85 हो गया था। लेकिन क्रिस लिन 11वें ओवर में 29 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए। शमी ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
शमी की हुई धुनाई
मोहम्मद शमी का फेंक गया 15वां और 17वां ओवर दिल्ली के लिए बहुत ही भारी साबित हुआ। आंद्रे रसैल ने मौहम्मद शमी के खिलाफ 3 छक्के जड़ते हुए इस ओवर में 22 रन बटोर डाले। इसके बाद 17वें ओवर में रसेल ने एक बार फिर से शमी को 3 छक्के ठोकते हुए इस ओवर में 20 रन बटोरे।
नितीश राणा की अहम पारी
दिल्ली के लिए खेलने वाले युवा ऑलराउंडर नितीश राणा ने एकबार फिर शानदार खेल दिखाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 35 गेंदों पर शानदार 59 रन बनाकर केकेआर को मजबूत करने में अहम रोल निभाया.।