#2. दिनेश कार्तिक
भारत के सबसे भरोसेमंद विकेट कीपर में एक नाम दिनेश कार्तिक का भी आता है. एक समय में कार्तिक और धोनी को लेकर टीम इंडिया में काफी असमंजस्य चलता रहता था की किसे टीम में लिए जाये. मगर धोनी ने जबसे भारत को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीताया तबसे धोनी ने विकेटों के पीछे अपना खूंटा जमा रखा है. वही दूसरी ओर कार्तिक जब धोनी टेस्ट मैचो में अनफिट हो जाते थे तो उन्हें विकेट कीपिंग करने का मौका मिल जाता था.
हाल ही में कार्तिक शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है. उन्होंने न सिर्फ अपनी कीपिंग बल्कि अपनी बल्लेबाजी व कप्तानी से आईपीएल-11 में केकेआर के लिए धमाल मचा डाला. कार्तिक ने केकेआर के लिए इस सीजन में शानदार विकेट कीपिंग करने के साथ 147.77 के स्ट्राइक रेट व 49.80 के औसत से 498 रन ठोक डाले.
इस तरह कार्तिक को शाह के स्थान पर सबसे अच्छी पसंद माना जा रहा है. दूसरी ओर कार्तिक को टेस्ट मैच में खेलने का अच्छा ख़ासा अनुभव है. जिसके चलते उन्हें भी अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में लिया जा सकता है.