ट्रेंडिंग
सिर्फ चार गेंद खेलने के लिए चेतेश्वर पुजारा ने भारत से इंग्लैंड तक का किया सफर
By Shubham - Jun 19, 2018 10:49 am
Views 0
Share Post

एक मशहूर कहावत तो आपने सुनी ही होगी की चलत-चलत दो कौड़ी पाये, लौट के बुद्धू घर को आये. जी हाँ हम इस कहावत के सिर्फ आगे वाली लाइन लेते है. जिसमे लिखा है- ‘चलत-चलत दो कौड़ी पाये’

ये लाइन भारत की दूसरी दीवार कहे जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर बिल्कुल फिट बैठती है. दरअसल मामला ये है की हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलने के बाद पुजारा ने तुरंत इंग्लैण्ड के लिए उड़ान भरी और वहा रॉयल ल्लंदन कप के काउंटी मैच में हिस्सा लिया.

ऐसे में 8200 किलीमीटर का सफर तय करने के बाद पुजारा सिर्फ चार गेंद खेल कर ही आउट हो गये. उन्हें साउथ अफ्रीका के सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाज डेल स्टेन की गेंद समझ नहीं आयी और शुन्य पर आउट होकर चलते बने. अगस्त में इंग्लैण्ड दौरा होने के कारण पुजारा घर तो आ नहीं रहे है. इसलिए हमने कहावत की दूसरी पंक्ति ( लौट के बुद्धू घर को आये ) को महत्व नहीं दिया है.

आपको बता दे की पुजारा अपनी टीम यॉर्कशायर के लिए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन वो महज चार गेंद का सामना कर आउट हो गए. इस तरह रॉयल लंदन वन डे कप में तीन अर्द्धशतक और एक शतक लगाने वाले पुजारा बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटे.

और पढ़िए:- इंग्लैंड के बल्लेबाज जोश बटलर के लिए गाली बनी लकी

इससे पहले यॉर्कशायर ने टॉस जीतकर हैम्पशायर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. कप्तान जेम्स विन्स की 171 रनों की शानदार पारी के4 दमपर हैम्पशायर ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 348 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस विशाल लक्ष्य के जवाब में यॉर्कशायर की टीम 43.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.