ट्रेंडिंग
ग्लोबल टी-20 लीग में रोंची और फ्लेचर की आतिशी पारी से रॉयल्स की शाही जीत
By Shubham - Jul 2, 2018 7:37 am
Views 2
Share Post

इंडियन प्रीमीयर लीग के 11वें सीजन के बाद इस समय कनाड़ा की ग्लोबल टी-20 लीग में खिलाड़ियों का जलवा जारी है. अपने पहले मुकाबले में एडमंटन रॉयल्स ने टोरंटो नेशनल्स को 8 विकेट से हरा दिया. वहीं दूसरे मैच में क्रिकेट वेस्टइंडीज़ बी टीम ने मोनट्रियल टाइगर्स पर 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. वही अब बात करते हैं नेशनल्स और रॉयल्स के बीच खेले गए दिलचस्प मुकाबले की.

बीते दिन खेले गए पहले मुकाबले में टोरंटो नेशनल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 169 रन बनाए. टोरंटो के लिए कनाडा के बल्लेबाज़ नितिश कुमार ने शानदर बल्लेबाज़ी करते हुए 37 गेंदों में 55 रन बनाए. जबकि टोरंटो की टीम के बैन झेल रहे स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ वापसी के बाद अपने दूसरे मैच में फ्लॉप साबित हुए. वो 10 गेंदों में 10 रन बनाकर डिंढसा की गेंद पर आउट हो गए.

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडमंटन रॉयल्स ने शानदार बल्लेबाज़ी की और इस लक्ष्य को आसान बना दिया. ल्यूक रोंची ने मैदान पर उतरते ही अपने तेवर दिखा दिए और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी. उन्होंने 18 गेंदों में 261 के स्ट्राइक रेट से 47 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 2 छक्के और 8 चौके लगाए.

क्रिकेट जगत की सबसे बुरी गेंद 

इस मैच में ही जब रोंची बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो नावीद ने एक ऐसी गेंद फेंकी जो बल्लेबाज़ के सिर से भी कम से कम 15 फीट ऊपर से निकल गई. गेंद को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे की गेंदबाज ने खुद ही बॉल को चौके के लिए फेंक दिया हो.

हालांकि इन सब चीज़ों के बीच दूसरी तरफ आंद्रे फ्लेचर भी तेज़ रफ्तार पारी खेले जा रहे थे. उन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए. जिसमें 7 चौके और 4 छक्के भी आए. इस बीच रोंची आउट होकर लौट गए. 71 के स्कोर पर पहला झटका लगने के बाद फ्लेचर ने आगा सलमान के साथ मिलकर टीम को जीत के रास्ते पर बनाए रखा. आगा सलमान ने भी 27 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. अंत में रॉयल्स ने इस मैच को आसानी से 8 विकेट बाकी रहते जीत लिया.