ट्रेंडिंग
स्टीवन स्मिथ पर बैन के खिलाफ दिग्गज खिलाड़ियों समेत फैंस ने उठाई आवाज, कहा- बैन हो वापस
By CricShots - Mar 30, 2018 5:25 pm
Views 0
Share Post

 

स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ की और इसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ा। पहले तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी कप्तानी छीनी और फिर उनपर एक साल का बैन भी लगा दिया। स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर पर भी 1 साल और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया। पहले तो हर कोई तीनों पर लगे बैन को जायज ठहरा रहा था। लेकिन जब स्मिथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूट कर रोते देखे गए तो पूरा ऑस्ट्रेलिया और दुनियाभर के कई फैंस उनके समर्थन में आ गए। फैंस उनके आंसुओं को देखकर पिघल गए और हर कोई उन्हें माफी देने और बैन को खत्म करने की मांग करने लगा। कई दिग्गजों ने भी स्मिथ पर लगे बैन को जरूरत से ज्यादा कड़ी सजा बताया।

ट्विटर पर लगातार कहने लगे कि स्मिथ की सजा माफ की जाए और वो इतनी कड़ी सजा के हकदार नहीं हैं। दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ियों ने स्मिथ पर लगे बैन को हटाने के लिए कहा। फैंस भी लगातार कह रहे हैं कि ऐसी सजा को जायज नहीं ठहराया जा सकता। वहीं एक फैन ने तो भी कह दिया कि वो अपने बच्चे और देश के कई बच्चों को कहूंगी कि वो स्मिथ को चिट्ठी लिखें और बताएं कि वो उन्हें कितना प्यार और उनकी कितनी इज्जत करते हैं। इस तरह के कई बयान सोशल मीडिया पर भरे पड़े हैं।

आपको बता दें कि स्मिथ जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो सिडनी एयरपोर्ट पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश और पूरी दुनिया से माफी मांगी। स्मिथ इस दौरान जमकर रो रहे थे और उनके पिता बार-बार उन्हें सात्वना दे रहे थे। स्मिथ ने अपने बयान में कहा था कि जो कुछ भी हुआ वो उसकी जिम्मेदारी लेते हैं और ये उनके नेतृत्व की गलती थी। हालांकि अब उनके बैन पर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा है कि बैन जरूरत से ज्यादा सख्त है और इसपर कानूनी मदद भी ली जा सकती है।