फीचर्स
जब दोहरा शतक लगाने से सिर्फ 1 रन से चूक गए ये बल्लेबाज, जानिए कौन हैं ये?
By CricShots - Mar 26, 2018 2:40 pm
Views 5
Share Post

टेस्ट क्रिकेट में दोहरा बनाना हर बल्लेबाज का सपना होता है और जब उसी शतक को आप दोहरे शतक में तबदील करने में कामयाब हो जाते हैं उससे बड़ी उपल्बधि और क्या हो सकती है। लेकिन अगर आप अपने दोहरे शतक से महज 1 रन से चूक जाएं तो आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाती है। आज हम आपको ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्हें 1 रन की वजह से दोहरे शतक से चूकना पड़ा। तो आइए आपको बताते हैं ऐसे ही 5 बल्लेबाजों के बारे में जो 199 के स्कोर पर आकर अपना विकेट गंवा बैठे।

मोहम्मद अजहरूद्दीन (भारत): टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन बेहद करीब आकर अपने दोहरे शतक से चूक गए थे। अजहर 1986 में कानपुर टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ 199 रन रन पर आउट हुए थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 150 रन बनाने वाले अजहर के दोहरे शतक का सपना कभी पूरा नहीं हुआ।

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका): श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या भी उन बल्लेबाजों में शुमार हैं जो दोहरे शतक से सिर्फ 1 रन से चूक गए थे। जयसूर्या 1997 में भारत के श्रीलंका दौरे पर खेले गए कोलंबो टेस्ट के दौरान 226 गेंदों पर 199 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस उपलब्धि को सिर्फ 1 रन से चूकने के बाद जयसूर्या को बेहद अफसोस हुआ था।

के एल राहुल (भारत): भारत के युवा बल्लेबाज के एल राहुल 199 पर आउट होने दूसरे भारतीय हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में महज 1 रन से अपनी डबल सेंचुरी से महरुम रह गए। इससे पहले कर्नाटक के लिए रणजी मैच के दौरान भी के एल राहुल 199 पर आउट हो चुके हैं। राहुल जब 199 पर आउट हुए थे तो वो काफी मायूस हो गए थे और उनके साथ-साथ पूरा देश गमगीन हो गया था।

स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ भी इस दर्द से गुजर चुके हैं। स्मिथ भी जानते हैं कि मंजिल के बेहद करीब पहुंचकर उससे दूर रह जाने पर कैसा महसूस होता है। स्टीव स्मिथ साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान 360 गेंदों पर 199 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे।

यूनिस खान (पाकिस्तान): 199 पर आउट होकर यूनिस खान के नाम दो-दो खराब रिकॉर्ड दर्ज हुए। स्मिथ ना सिर्फ 199 पर आउट होने खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए बल्कि वो 199 पर रन आउट होने वाले एकलौते बल्लेबाज भी बने। यूनिस साल 2006 में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 199 पर  आउट हो गए थे। उन्हें हरभजन सिंह ने रन आउट किया था।