ट्रेंडिंग
फिंच और मार्श के बाद इंग्लैण्ड के जेसन रॉय ने दिखाया असली कमाल, फिर हारा ऑस्ट्रेलिया
By Shubham - Jun 22, 2018 6:47 am
Views 2
Share Post

ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन फिंच और शान मार्श ने शानदार शतक मारकर जहां वापसी की उम्मीद जगाई. वही दूसरी तरफ इंग्लैण्ड के अकेले बल्लेबाज जेसन रॉय ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल इन दोनों की मेहनत पर पानी फेर दिया. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पांच वन-डे मैचो की सीरीज में चौथे वन-डे में भी 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब ऑस्ट्रेलिया पर पांचवे और अंतिम वन-डे पर क्लीन स्वीप का खतरा रहेगा.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. कप्तान टिम पेन ने इस बार अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ एरॉन फिंच को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी. कप्तान का ये फैसला सही भी साबित हुआ. फिंच और ट्रेविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई.

इसके बाद हेड 63 रन बनाकर आदिल राशिद का शिकार बने. लेकिन पिछले गलतियों से सबक लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़े स्कोर की नींव रखी. तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए शॉन मार्श ने फिंच का साथ दिया और टीम के स्कोर को 200 रनों के पार ले गए. इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने-अपने शतक भी पूरे किए. एरॉन फिंच ने 106 गेंदों पर 6 चौको और 3 छक्कों के साथ 100 रन बनाए. जबकि मार्श ने 92 गेंदों पर 101 रनों का योगदान दिया.

लेकिन 225 के स्कोर पर जैसे ही दूसरा विकेट गिरा उसके बाद, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक के बाद एक ताश के पत्तो की बिखरते चले गये. जिसके चलते टीम निर्धारित 50 ओवरों में 310 रन ही बना सकी.

jason roy
jason roy ( pic source-google )

जवाब में बल्लेबाज़ी करने आई इंग्लैंड की टीम ने दिखा दिया कि आखिर क्यों वो इन दिनों वन-डे में नंबर एक टीम है. इनफॉर्म बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर टीम को 23.4 ओवरों में 174 रनों की ओपनिंग साझेदारी दी.

और पढ़िए:- इंग्लैण्ड दौरे पर जाने से पहले है कोहली, रैना और धोनी समेत खिलाड़ियों को सैलरी का इंतज़ार

इसके बाद जेसन रॉय 83 गेंदों में 101 रन बनाकर नैथन लायन की गेंद पर आउट हो गए. 174 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड को जल्द ही एक और झटका लगा. सेट बल्लेबाज़ बेयरस्टो भी स्टेनलेक की गेंद पर 79 रन बनाकर चलते बने. अब इंग्लैंड की टीम 183 के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुकी थी.

लेकिन इसके बाद एलेक्स हेल्स(34 रन नाबाद) ने रूट(27 रन) और कप्तान मोर्गन(15 रन) के साथ टीम के स्कोर को 244 रनों तक पहुंचाया. इसके बाद मैदान पर आए बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर जोस बटलर. बटलर ने अपनों जोश को जारी रखते हुए महज़ 29 गेंदों पर 54 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को 44.4 ओवरों में ही जीत दिला दी.