अंग्रेजो ने कंगारुओ के खिलाफ खेले गये तीसरे वन-डे मैच में एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. पहले से हो दो वन-डे मैच हार चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज की शुरुआत से इंग्लैण्ड की बराबरी करने में नाकाम रही है. जिसके चलते अपना तीसरा वन-डे मैच ऑस्ट्रेलिया 242 रनों से हारी है. ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है जबा कोई टीम वन-डे मैच में 200 से ज्यादा रनों से हार जाए.
टॉस जीता था ऑस्ट्रेलिया ने

इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी चुनी. जिस फैसले को गल्लत साबित करते हुए. इंग्लैंड के बल्लेबाजो ने रनों की घंघोर बारिश शुरू कर दी. इंग्लैंड की पारी में टीम के ओपनर जॉनी बेयरस्टो (139) और एलेक्स हेल्स (147) ने शानदार शतकीय पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 481 रन का स्कोर खड़ा किया. जो की किसी भी टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर है.
इतना ही नहीं यह इंग्लैंड का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है इससे पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में तीन विकेट पर 444 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया था. वही अगर ओवर-आल अंतरष्ट्रीय वन-डे इतिहास की बात की जाये तो 11 दिन पहले ही न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 490 रन का स्कोर खड़ा किया था.
और पढ़िए:- इंडिया-ए के बल्लेबाजो ने इंग्लैण्ड में रचा इतिहास, ठोके 50 ओवर में 458 रन
पहले ऐसे इंग्लिश कप्तान बने मॉर्गन

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन वनडे में टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 67 रन की पारी खेलते ही इयान बेल के 5416 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया. मॉर्गन के 180 वनडे में 5443 रन हो गए हैं.
इंग्लैंड में 3000 रन बनाने वाले मॉर्गन पहले इंग्लिश बल्लेबाज हैं. इयान बेल ने इंग्लैंड की सरजमी पर सबसे ज्यादा 2548 रन बनाए हैं. मॉर्गन के नाम अब 3046 रन हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा करने के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 21 छक्के लगाए. यह एक पारी में दूसरा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में 22 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था.
ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार

इस तरह इस ऐतिहासिक वन-डे मैच में कई सारे दिलचस्प रिकॉर्ड देखने को मिले. जिसके चलते क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ी हार 242 रनों का सामना करना पड़ा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की बॉल टेम्परिंग से अभी तक नहीं उबर पाये कंगारू खिलाड़ी इस हार के सदमे से कैसे खुद को उबार कर चौथे वन-डे मैच में मैदान में वापसी करते है.