आईपीएल 2018 के पहले मुकाबले में आज दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला किंग्स 11 पंजाब से हुआ। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गौतम गंभीक की टीम दिल्ली ने निर्धारिक 20 ओवर में 166 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 167 रनों की जरूरत है। दिल्ली की तरफ से कप्तान गौतम गंभीर ने 55 जबकि ऋषभ पंत ने 28 रन के पारी खेली। पंजाब की तरफ से अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान और मोहित शर्मा ने सर्वाधिक 2-2 विकेट झटके।
इससे पहले रविचंद्रन की कप्तानी में पहली बार खेल रही टीम किंग्स 11 पंजाब ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली की पारी की शुरुआत गौतम गंभीर और कॉलिन मुनरो ने की। तीसरे ओवर में ऑफ ब्रेक बॉलर मुजीब उर रहमान को अश्विन ने आक्रमण पर लाया और उन्होंने ही टीम के पहली सफलता दिलाई। मुजीब ने तीसरी ही गेंद पर कॉलिन मुनरो 4 रन के स्कोर पर आउट किया। पहली सफलता के बाद गंभीर ने श्रेयष अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला। 7 ओवर क खेल तक दिल्ली का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा। इसके पंजाब के स्टार गेंदबाज अक्षर पटेल ने श्रेयस अय्यर (11 रन) को राहुल के हाथों कैच कराकर पंजाब को दूसरी सफलता दिलाई।
मोहित शर्मा ने पंजाब को तीसरी सफलता दिलाते हुए विजय शंकर (13) का विकेट झटका। एक छोर से लगातार गिरते विकेट के बावजूद गंभीर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। 12वें ओवर में गौतम गंभीर का अर्धशतक पूरा हुआ। उन्होंने इस दौरान 36 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का लगाया। दिल्ली का चौथा विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा। पंत ने , 23 गेंद, खेलते हुए चार चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। इन दो मुख्य बल्लेबजों के आउट होने के बाद भी विकेट का पतन बरकरार रहा और निर्धारित 20 औवर में दिल्ली के बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर 166/7 खड़ा किया।
यह मैच एक पंजाब के खिलाड़ी के लिए खास रही। अश्विन ने प्लेइंग इलेवन में जैसे अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान का नाम लिया एक रिकॉर्ड उनके साथ जुड़ गया। मुजीब आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सरफराज खान के रिकॉर्ड को तोड़ा। सरफराज ने 2015 में आरसीबी के लिए 17 साल और 177 दिन की उम्र में डेब्यू किया था जबकि मुजीब सिर्फ 17 साल और 11 दिन के हैं।