आईपीएल 2018
IPL 2018: पंत के शतक के दमपर दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 188 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - May 10, 2018 4:31 pm
Views 2
Share Post
Delhi Daredevils’ Rishabh Pant in action during an IPL 2018

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की भिडंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुयीं जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने टॉस जीतने के बाद इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर के खत्म होने के बाद उन्होंने 187 रन इस मैच में बना लिए थे।

शुरुआत हुयीं ख़राब

दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस मैच में टॉस जीतने के साथ पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और आज इस मैच में टीम में तीन बदलाव करते हुयें जेशन रॉय, शाहबाज नदीम और हर्षल पटेल को टीम में शामिल किया वहीँ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मैच में 1 बदलाव करते हुए श्रीवत्स गोस्वामी को टीम में शामिल किया. इस मैच में दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करने के लिए उतरे पृथ्वी शॉ और जेशन रॉय टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके और दोनों ही 21 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गयें. इसके बाद पहले 6 ओवर में दिल्ली की टीम ने इस मैच में सिर्फ 38 रन ही बनायें.

पन्त ने बिखेरा जलवा

अपनी टीम को एकबार फिर से खराब स्थिति में देखते हुए दिल्ली टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहले सम्भलकर खेला लेकिन उस दौरान उन्होंने पहले अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रन आउट करवाया इसके बाद हर्षल पटेल को भी रन आउट करवा दिया लेकिन पंत इसके बावजूद दबाव में नहीं आयें और एक छोर से लगातार अटैक करते चले गयें. इस आईपीएल सीजन का पन्त ने तीसरा शतक लगा दिया उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के हर गेंदबाज़ की जमकर खबर ली और इस मैच में पंत ने 128 रन की शानदार परे खेली जिसमें उन्होंने कुल 15 चौके और 7 छक्के लगायें. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच में शकीब अल हसन ने सबसे अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.