आईपीएल 2018
IPL 2018: जारी है चेन्नई का ‘सुपरहिट शो’, दिल्ली के सामने जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - Apr 30, 2018 4:19 pm
Views 3
Share Post
Shane Watson, CSK
Shane Watson, CSK

आईपीएल 11 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला खेला जा रहा है। पुणे में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने जीत के लिए 212  रनों का लक्ष्य रखा। शेन वॉटसन की 40 गेंदों में 73 रन की धमाकेदार और फाफ डू प्लेसिस की 33 रन की उम्दा पारी के बदौलत चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 211 रनों का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के गेंदबाजों की बात करें तो अमित मिश्रा, ग्लेन मैक्सवेल और विजय शंकर ने 1-1 विकेट झटके।

चेन्नई ने पहले 6 में खेला पावर-प्ले क्रिकेट

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की पारी शेन वॉटसन और फाफ डु प्‍लेसिस ने शुरू की। मैच की शुरुआत नाटकीय अंदाज में हुई। दिल्‍ली के ट्रेंट बोल्‍ट की पहले ओवर की पहली ही गेंद पर वॉटसन के खिलाफ LBW की अपील हुई। कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने रिव्‍यू भी लिया लेकिन टीवी अम्‍पायर का फैसला बल्‍लेबाज के पक्ष में गया। पावरप्ले के पांचवें ओवर में लियाम प्‍लंकेट ने गेंदबाजी करने आए। प्‍लंकेट के ओवर में वॉटसन के दो और डुप्‍लेसिस ने एक छक्‍का लगाया और उस ओवर में 20 रन बने। छठे ओवर में वॉटसन ने अवेश खान को भी छक्‍का लगाया और पावरप्ले का फायदा उठाटे हुए चेन्नई ने बिना किसी नुकसान के 56 का स्कोर बनाया।

वॉटसन-फॉफ के बीच शतकीय साझेदारी

पावरप्ले के बाद भी सलामी जोड़ी के उम्दा खेल जारी रहा और इस दौरान दोनों के बल्ले रन आए।10 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर बिना विकेट खोए 96 रन था और 11वें ओवर में चेन्‍नई के 100 रन पूरे हुए। वॉटसन-डुप्‍लेसिस के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई। इसी ओवर में चेन्‍नई का पहला विकेट फाफ डु प्‍लेसिस (33) के रूप में गिरा जिन्‍हें विजय शंकर आउट किया। इसके बाद 12वें ओवर में सुरेश रैना भी महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। रैना को ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने बोल्‍ड किया। तेजी से शतक की ओवर बढ़ रहे लॉटसन के स्पिनर अमित मिश्रा 14वें ओवर में प्‍लंकेट के हाथों कैच कराकर दिल्‍ली को राहत दी। शेन वॉटसन ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और सात छक्‍को की मदद से 78 रन की पारी खेली।

अंबाती-धोनी ने बढ़ाया स्कोर को शिखर तक

वॉटसन के आउट होने के बाद क्रीज पर दो नए बल्लेबाज थे। वो भी वो दो बल्लेबाज जो इस समय शानदार फॉरप्म में है। बस फिर क्या था चेन्नई की रनों का कारवां बढ़ता गया। अंबाती रायडू ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर चेन्नई के स्कोर को 20 ओवर में 200 के पार पहुंचाया और दिल्ली को जीत के लिए 212 का लक्ष्य दिया। धोनी और अंबाती रायडू के बीच चौथे विकेट के लिए 79 की साझेदारी हुई। इस दौरान धोनी ने 22 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी खेली जबकि अंबाती रायडू के बल्ले से 41 रन निकले।