ट्रेंडिंग
गेंद से छेड़छाड़ विवाद पर डेविड वॉर्नर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान
By CricShots - Mar 29, 2018 6:09 am
Views 7
Share Post

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ कर फंस चुके और 1 साल का बैन झेल रहे डेविड वॉर्नर ने पहली बार मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। वॉर्नर ने ट्वीट करते हुए अपनी गलती मानी और अरने किए पर माफी भी मांगी। वॉर्नर ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया और दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को बता दूं कि मैं सिडनी के लिए रवाना हो चुका हूं। गलती हो चुकी है और इससे क्रिकेट को नुकसान पहुंचा है। मैं अपनी भूमिका के लिए माफी मांगता हूं और इसकी जिम्मेदारी भी लेता हूं। मेरे किए से खेल और फैंस को धक्का लगा है और मुझे इसका बखूबी अंदाजा है। मैं अब गहरी सांस लेना चाहता हूं, परिवार, दोस्तों और भरोसेमंद लोगों के साथ समय बिताना चाहता हूं। कुछ दिनों में आपको मुझसे कुछ सुनने को मिलेगा।’


आपको बता दें कि गेंद से छेड़छाड़ मामले में नाम आने के बाद वॉर्नर ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। हालांकि वॉर्नर के शब्दों से साफ है कि वो काफी परेशान और निराश हैं। साथ ही वो आने वाले दिनों में क्या कुछ कहने वाले हैं इसपर भी हर किसी की नजरें होंगी। वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1 साल के लिए बैन कर दिया है। इसके अलावा वो अब कभी भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं कर सकेंगे। माना जा रहा है कि गेंद से छेड़छाड़ के पीछे मास्टरमाइंड वॉर्नर ही थे और जांच में पता चला है कि वॉर्नर ने ही गेंद से छेड़खानी के लिए स्मिथ और बैंक्रॉफ्ट को कहा था।

इसके बाद कप्तान स्मिथ ने भी बैंक्रॉफ्ट को ऐसा करने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी थी और इसी के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ऐसी हरकत की। हालांकि मामला सामने आने पर स्मिथ और बैंक्रॉफ्ट ने माफी मांगी थी। स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो अपने किए के लिए शर्मिंदा हैं। हमने पहले ही ये तय किया था कि हम गेंद से छेड़छाड़ करेंगे। स्मिथ के इस बयान के बाद पूरी दुनिया में कंगारुओं की किरकिरी हुई थी। मामला बढ़ते देख ऑस्ट्रेलियाई पीएम को बयान देने सामने आने पड़ा था। बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ, वॉर्नर को 1-1 साल के लिए बैन कर दिया, वहीं बैंक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया।