ट्रेंडिंग
जब ऑस्ट्रेलिया के नए कोच बने जस्टिन लेंगर पकडे गये थे ‘बेल लिफ्टिंग’ करते हुए
By Shubham - May 4, 2018 11:17 am
Views 1
Share Post

बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया  ने अपने नए कोच का ऐलान कर दिया है. इस कोच का नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज जस्टिन लैंगर है. लैंगर, हाल ही में अपने कोच पद से इस्तीफ़ा दे चुके डैरेन लीमन की जगह लेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कर्ताधर्ता जेम्स सदरलैंड ने इसकी पुष्टि की है.

जेम्स सदरलैंड ने कहा, ‘डेरेन लीमैन अपने कार्यकाल का विस्तार नहीं चाहते थे तो हम नए कोच के बारे में सोच रहे थे. हमने कई नामों पर विचार किया और उसके बाद लैंगर का चयन किया गया.’

क्या लैंगर दिला पाएंगे खोया सम्मान 

ऐसे में लैंगेर के हाथो में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने काफी बड़ी जिम्मेदारी सौपी है. इस समय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने अपना सम्मान पूरे क्रिकेट जगत में खो दिया है. जिसके बाद उसे वापस पाना लैंगेर के लिए आसान नहीं होगा. वही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर भरोसा दिखाते हुए ये कार्यभार सौपा है. मगर आपको बता दे की लैंगर खुद एक मैच में चीटिंग करते हुए कहे या अनजाने में पकडे गये थे. ऐसे में अब कोच साहब जो खुद एक बार ‘बेल लिफ्टिंग’ मामले में पकडे गये हो उनपर भरोसा दिखाना कितना सही है या गलत ये तो आने वाला वक़्त बतायेग. हालांकि लैंगर ने कोच बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को उसका सम्मान वापस दिलाने का वादा जरूर किया है.

लैंगेर ने कहा, “हमें खोया सम्मान हासिल करना होगा. मेरी नजर में सम्मान से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं. प्रतिस्पर्धी होने और आक्रामक होने में अंतर से हमें सावधानी बरतनी होगी. हमें महान क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी बनना हैं. यह बहुत जरूरी है.”

क्या है ‘बेल लिफ्टिंग’ से लैंगर का कनेक्शन 

दरअसल मामला है 2003-04 ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका सीरीज का. इस सीरीज के एक मैच में लैंगेर ने फील्डिंग करते समय अपने हाथ से स्टंप्स की गिल्लियां गिरा दी थी . जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान व बाकी खिलाडियों ने समझा की एक रन लेने के बाद बल्लेबाज की गलती से स्टंप्स की गिल्ली गिर गयी है. जिसको देखते हुए ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ियों ने बल्लेबाज के हिटविकेट होने की अपील की.

मैदान में मौजुद अंपायर स्टीव बकनर और डेव ऑर्चर्ड ने इस पर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद तीन मिनट तक खेल रुका रहा. बाद में फिर थर्ड अंपायर ने इसका जब रुख किया तब पता चला की गिल्ली लैंगर के हाथो से गिरी है.बल्लेबाज से नहीं. इस तरह श्रीलंका के बैट्समैन हसन तिलकरत्ने को नॉट आउट दिया गया.

लैंगर की इस हरकत को देखते हुए मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने अंपायर से लैंगर के खिलाफ कड़ा कदम उठाने को कहा वही लैंगर ने अपना बचाव करते हुए कहा की मैं नहीं जानता स्टंप्स से गिल्ली कब गिरी. मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था. बाद में बोर्ड ने भी लैंगर के उपर नरमी दिखाते हुए उनकी इस हरकत को गैर इरादतन मानते हुए एक चेतावनी दे कर छोड़ दिया.

इस घटना के बाद जस्टिन खुद से काफी नाराज थे क्योंकि उनकी छवि हमेशा एक साफ़ और ईमानदार क्रिकेटर की रही है. हालंकि बाद में फिर कभी जस्टिन के खिलाफ ऐसी कोई भी खबर सामने नहीं आयी. वही दूसरी ओर श्रीलंका बोर्ड इस मुद्दे को आईसीसी तक खीच के जरूर ले गया था मगर बाद में फिर कोई ख़ास एक्शन नहीं लिया गया.  

देखें इस घटना का पूरा विडियो:-