आईपीएल 2018
IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए दिया 178 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - May 3, 2018 4:22 pm
Views 0
Share Post
Chennai Super Kings vs KKR
Chennai Super Kings vs KKR

आईपीएल 11 में गुरुवार को 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा। चेन्नई ने शेन वॉटसन(36), सुरेश रैना (31)  धोनी(39*) की पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 177 रन बनाए। वहीं कोलाकात नाइटराइडर्स की तरफ से गेंदाबजी में पीयुष चावला औक सुनील नेरन ने 2-2 विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव को 1 विकेट मिले।

चेन्नई के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए शेन वॉटसन और फॉफ डू प्लेसिस। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 48 रन की साझेदारी हुई। खतरनाक होती इनकी जोड़ी को पीयूष चावला ने जब डू प्लेसिस को उन्होंने 25 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। पावरप्ले में चेन्नई ने 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए। शेन वॉटसन भी बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 36 रन के नीजी स्कोर पर नरेन ने उन्हें आउट किया। वॉटसन का कैच शिवम मावी ने पकड़ा। टीम के तूफानी बल्लेबाज सुरेश रैना का कैच मिचेल जॉनसन ने कुलदीप यादव की गेंद पर पकड़ा। रैना ने 26 गेंदों पर 31 रन बनाए।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अंबाती रायडू भी आज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और सुनील नरेन के शिकार बने। रायडू ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए। रायडू के आउट होने के बाद धोनी ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी के स्कोेर को गति प्रदान की। दोनों के बीच चौथे 5वें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई। धोनी ने 24 गेंदों पर 4 छक्को की मदद से 39 रनों की नाबाद पारी खेली।