आईपीएल 2018
IPL 2018: पुणे में अंबाती के शतक की वाह-वाह.. हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर चेन्नई का प्लेऑफ में जाना तय
By Cricshots Team - May 13, 2018 2:10 pm
Views 3
Share Post
Shane Watson-Ambati Rayudu
Shane Watson-Ambati Rayudu

आईपीएल 11 में रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही हैदराबाद की लगातार 7 मैचों में जीत के रथ पर चेन्नई ने लगाम लगा दी। वहीं इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में जाना लगभग तय हो गया है। 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम का आधा काम तो उनके सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने ही कर दिया। शेन वॉटसन(57) और अंबाती रायडू(62) द्वारा खेली गई नाबाद शतकीय पारी ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी निभाई और आगे के बल्लेबाजों के लिए जीत का काम आसान कर दिया। गेंदबाजी में संदीप शर्मा को छोड़ कोई भी बल्लेबाज विकेट हासिल करने में सफल नहीं हो पाया।

वॉटसन-रायडू ने चेन्नई को दी ठोस शुरुआत

इससे पहले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को वॉटसन और रायुडू ने तेज शुरुआत दिलाई। वॉटसन ने संदीप शर्मा की गेंद पर चौका लगाकर 31 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। रायुडू ने कौल की गेंद पर छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की। इसी के साथ वॉटसन और रायुडू के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई। रायुडू और वॉटसन की साझेदारी उस वक्त टूटी जब एक रन लेने के चक्कर में वॉटसन रन आउट हुए। उन्होंने 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए और रायुडू के साथ पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद सुरेश रैना एकबार फिर से बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। वो 2 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर कप्तान विलियम्सन के कैच पर लपके गए।

अंबाती रायडू ने जमाया पहला आईपीएल शतक

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू शुरुआत से लेकर अंत तक क्रीज पर खड़े रहे और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। अंबाती रायडू ने आज 62 गेंदों में 100 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली जिसमें 7 चौके और 7 गगनचूंबी छक्का लगाए। ये अंबाती रायडू का पहला आईपीएल  शतक। आखिर में धोनी ने भी 14 गेंदों में 20 रन की पारी खेलते हुए नाबाद रहे।