आईपीएल 2018
IPL 2018, KKRvsSRH: केकेआर ने सनराइजर्स को जीत के लिए दिया 139 रनों का लक्ष्य
By CricShots - Apr 14, 2018 5:11 pm
Views 0
Share Post
Sunrisers Hydrabad Vs Kolkata KnightRiders
Sunrisers Hydrabad Vs Kolkata KnightRiders

आईपीएल में शनिवार को घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया। केकेआर ने बारिश से प्रभावित मैच में ओपनर क्रिस लिन की 49 रन की पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 138 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट जबकि बिलि स्टैनलेक, शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट झटके ।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर की तरफ से क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा ने पारी की शुरुआत की। केकेआर को पहला झटका तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर रॉबिन उथप्पा के रूप में लगा। वह भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए।

बारिश के कारण मैच में बाधा

पारी के 16 रन के कुल योग पर पहली विकेट गिरने के बाद लिन ने नीतीश राणा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। टीम का स्कोर 52 रन था तब बारिश के कारण खेल को लगभग एक घंटे तक रोका जाना पड़ा। इस कारण क्रीज पर जमे क्रिस लिन और राणा बारिश के बाद वापसी करने में परेशानी हुई। बारिश से आने के बाद टीम के स्कोर में 3 रन ही जुड़े थे कि बिलि स्टैनलेक ने नीतीश राणा को 18 रन के निजी स्कोर पर अपना पहला शिकार बनाया।  0

अर्धशतक से चुके क्रिस लिन

नितीश राणा के बाद  केकेआर की उम्मीद रहे सुनील नरेण भी जल्द ही 9 रन के स्कोर पर शाकिब अल हसन के शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर शुरुआत से जमे क्रिस लिन भी आउट हो गए। लिन महज एक रन से अर्धशतक से चुक गए। उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए।

दिनेश कार्तिक और रसेल भी संभल नहीं पाएं

लिन के आउट होने के बाद टीम का 4 विकेट के नुसान पर 87 रन थे। इसरे बाद खेलने आए आंद्रे रसेल से केकेआर को जरूर पिछले मैच जैसी पारी की उम्मीद होगी। लेकिन क्रिकेट के खले में हर सितारा रोज नहीं चमकता ये बात आज भी साबित हो गई। रसेल को स्टैनलेक ने 9 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया। इसके बाद टीम में पहला मुकाबला खेल रहे अंडर-19 टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने कप्तान कार्तिक के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन महज 3 रन पर ही आउट हो गए और केकेआर जैसे तैसे 20 ओवर में 138 के स्कोर तक पहुंच पाई।