आईपीएल 2018
IPL 2018: रैना-धोनी की धमाकेदारी पारी के दमपर चेन्नई ने पंजाब को 5 विकेट से दी मात
By Cricshots Team - May 20, 2018 6:28 pm
Views 1
Share Post
Suresh Raina and MS Dhoni, CSK
Suresh Raina and MS Dhoni, CSK

आईपीएल 11 के लीग मैचों का समापन चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स XI पंजाब को 5 विकेट से हराकर किया। एक तरफ जहां पंजाब की टीम इस हार के साथ आईपीएल से बाहर हो गई तो वहीं चेन्नई का इस जीत के साथ मनोबल औप बढ़ गई। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 5 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना ने 48 गेंदों में नाबाद 61 रन की पारी खेली और कप्तान धोनी बी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। ने और एकबार फिर मैच फिनिशर की भूमिका निभाई। बता दें कि राजस्थान ने खेल की 15 ओवर के बाद ही प्लेऑफ में क्वॉलीफाई कर लिया था।

154 रनों के लक्ष्य की पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत की अंबाती रायडू और फाफ डू प्लेसिस ने। हालांकि चेन्नई की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर की दूरी गेंद पर रायडू को मोहित शर्मा ने अपनी पहला शिकार बनाया। इसके बाद फॉफ डू प्लेसिस भी 14 रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए। उन्हें अंकित राजपूस ने अपनी शिकार बनाया। सैम बिलिंग्स भी अंकित का शिकार ओवर 0 पर पवेलियन लौट गए। वहीं हरभजन सिंह ने 19 रन की पारी खेली लेकिन अश्विन ने उन्हें आउट किया। नई सोच के लाते हुए दीपक चहर को पहले बुलाया गया और उन्होंने 20 गेंदों में 39 रन की पारी खेली और चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाई। चहर को भी अश्विन ने आउट किया।

चेन्नई को सुरेश रैना ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर जीत तक पहुंचाया। रैना ने 48 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली जबकि धोनी ने 7 गेंदों में 16 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि चेन्नई के जीत से पहले ही 15 ओवर के खेल के बाद राजस्थान ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर लिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि शनिवार को दिन के पहले मैच मुंबई इंडियंस की हार के बाद पंजाब को चेन्नई पर 53 रनों से जीत की जरूरत थी प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करने के लिए। इस चेन्नई और पंजाब के मुकाबला जैसे ही 15 ओवर के आगे बढ़ा, तब राजस्थान रॉयल्स ने नेट रन रेट के हिसाब से क्वॉलीफाई कर लिया।