आईपीएल 2018
भारत के इस दिग्गज कप्तान ने किंग्स इलेवन पंजाब की इस तरह की जमकर तारीफ़
By Shubham - Apr 23, 2018 2:00 pm
Views 0
Share Post

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 11 वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अंक तालिका में टॉप पर चल रही है. जिसके पीछे का कारण तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल है. जी हाँ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गेल ने पिछले तीनो मैच पंजाब की झोली में दाल दिए. गेल ने इन तीनो मैचो के दुसरे मैच में शानदार शतक तथा पहले व तीसरे मैच में अर्धशतक ठोका है. गेल के इस तूफानी अंदाज को देख कर भारत के दिग्गज खिलाड़ी ने उनकी तारीफ की है.

आईपीएल के ऑक्शन में नहीं खरीद रहा था कोई गेल को

Virendera Sehwag
Virendera Sehwag

क्रिस गेल को आईपीएल मैच से पहले होने वाले ऑक्शन में कोई भी टीम नहीं ले रही थी. जिसके पीछे की वजह उनकी खराब फिटनेस व फॉर्म थी. गेल पिछले साल आईपीएल में कुछ ख़ास नहीं कर पाये थे जिसके चलते इस बार कोई भी टीम उनपर दांव नहीं खेलना चाहती थी.पहली बार जब गेल का नाम आया तब कोई भी टीम ने उनके उपर दांव नहीं खेला, लेकिन अगले दिन दोबारा नाम आने पर किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग ने उनपर दांव खेला. जिसके बाद सहवाग द्वारा उस समय खेला गया ये दांव इक्का साबित हो कर निकला है.

गेल का खतरनाक आगाज

Kings 11 Punjab VS Sunrisers Hydrabad
Kings 11 Punjab VS Sunrisers Hydrabad

इस बार  आईपीएल में क्रिस गेल ने जिस तरह से शानदार आगाज किया है. ऐसा आज से पहले कभी नहीं देखने को मिला था. गेल ने लगातार पंजाब को अपने दम पर तीन मैच जीता डाले. जिसके बाद उनकी टीम आईपीएल में काफी लम्बे समय के बाद नंबर एक पर दिखायी दे रही है. गेल की एक के बाद एक लगातार खतरनाक पारी को देख कर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (दादा) ने गेल और पंजाब की टीम को लेकर एक बयान दिया है.

दादा के अनुसार “गेल के टीम में आने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस समय आईपीएल की सबसे मजबूत टीम दिख रही है.”

इस तरह दादा ने पंजाब की टीम को इस बार की सबसे खतरनाक टीम बता डाला. जिसके पीछे पंजाब की टीम का इस बार प्रदर्शन है. पंजाब की ओर से सिर्फ गेल ही नहीं बल्कि उनके दुसरे ओपनर बल्लेबाज के एल राहुल भी है. राहुल ने भी इस बार एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सभी को चौका दिया है. राहुल ज्यादातर आराम से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते थे, मगर इस बार राहुल ने आते ही अपने पहले मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ पचास जड़ डाला. जिसके बाद से अभी तक उनका बल्ला खामोश नहीं बैठा है. हर मैच में उनके बल्ले से आग की तरह रन निकल रहे है. इन सबके साथ पंजाब की टीम के कप्तान आर.आश्विन के भी फैसलों की हरतरफ जमकर सराहना हो रही है.