ट्रेंडिंग
विराट दुविधा में फंसे कोहली, काउंटी क्रिकेट और अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में करना होगा चयन
By Cricshots Team - Apr 27, 2018 11:53 am
Views 1
Share Post
Virat Kohli during Test Match
Virat Kohli during Test Match

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर बीसीसीआई में मतभेद की स्थिति पैदा हो गई है। मामला इस बात पर अटका है कि जून के महीने में कोहली इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट खेलने जाएं या फिर 14 जून को बैंगलोर में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलें? खबरों के मुताबिक बीसीसीआई बोर्ड के अधिकारी चाहते हैं कि कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलें जबकि प्रशासको की समिति चाहती है कि विराट इंग्लैंड जैसे महत्वपूर्ण दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट में खेलकर वहां के परिस्थितियों से भली भांती वाकिफ को जाएं।

अफगानिस्तान टीम होगी अपमानित!

बीसीसीआई का एक गुट चाहता है कि विराट अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून को होने वाले टेस्ट मैच में खेलें। इन अधिकारियों का मानना है कि अफगानिस्तान के साथ होने वाले इस मैच में कोहली का न खेलना मेहमान टीम अफगानिस्तान टीम को अपमानित करने के बराबर होगा। अधिकारियों का कहना है, विराट का आफगानिस्तान टीम के खिलाफ टेस्ट ना खेलना उनके लिए एक बुरा संदेश होगा, वहीं ब्रॉडकास्टर्स के लिए भी यह कदम सही नहीं होगा।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला ये टेस्ट मैच ऐतिहासिक होगा, क्योंकि टेस्ट दर्जा मिलने के बाद अफगानिस्तान का यह पहला टेस्ट मैच होगा। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआइ के अधिकारियों का मानना है कि इस एतिहासिक टेस्ट में कोहली की गैरमौजूदगी दौरे पर आ रही टीम के प्रति अनुचित व्यवहार जैसा होगा।

COA चाहती है इंग्लैंड को कंडिशन को पहचाने कोहली

वहीं सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित, COA चाहती है विराट कोहली को काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए। COA का मानना है कि इंग्लैंड टूर से पहले भारत के प्रमुख खिलाड़ियों को वहां के कंडिशन में जाकर पहले से कुछ वक्त बिताना चाहिए। बता दें कि भारत को वहां 5 टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं। टीम इंडिया का यह इंग्लैंड दौरा जुलाई के महीने में शुरु हो रहा है। भारत को जहां पहले 3 जुलाई से 8 जुलाई तक तीन टी20 मैच फिर उसके बाद 12 जुलाई से 17 जुलाई तक तीन वनडे मैच की सीरीज खेलना है। इसके बाद बाद 1 अगस्त से 11 सितंबर तक पांच टेस्ट मैच की सीरीज होगी।

विराट को मिस करेगा अफगानिस्तान बोर्ड

इन सब ममाले के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ शफीक स्टानिकजई का कहना है कि विराट कोहली अगर उनकी टीम के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो वह उन्हें ‘मिस’ करेंगे। विराट कोहली दुनिया के स्टार खिलाड़ी हैं और हमारे खिलाड़ी उनके न खेलने पर यकीनन उन्हें मिस करेंगे।