ट्रेंडिंग
बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद लगातार चार दिन रोये थे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ
By Shubham - Jun 4, 2018 10:35 am
Views 2
Share Post

साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हुए बॉल टेम्परिंग विवाद ने सभी को हिला कर रख दिया था. पूरी दुनिया में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बदनामी हुई थी. जिसमे इस प्रकरण में शामिल उनके कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक साल तथा तीसरे साथी कैमरोंन बेन्क्रोफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा है. ये तीनो अब अगले 29 मार्च तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी मैच नहीं खेल सकते है.

ऐसे में कप्तान स्टीव स्मिथ ने जहां प्रेस वार्ता में रोते हुए अपने जुर्म को कबूला था. इतना ही नही अपने किये पर काफी पछतावा भी उन्हें हो रहा था. इस प्रकरण के बाद से स्मिथ ने लोगो से मिलना-जुलना थोडा कम कर दिया था. उन्हें शर्म महसूस हो रही थी. जिसके कारण वो घर पर ही रहते थे. ऐसे में बड़ी मुश्किल से सिडनी के एक स्कूल में बच्चो को संबोधित करने पहुंचे स्मिथ ने बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद अपने हालत को लेकर खुलासा किया है.

Steve-Smith
Steve-Smith

स्मिथ ने कहा, “ मैं आपको सच में बता रहा हूँ की बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद पूरे चार दिन तक घर पर रोया था. वो तो अच्छा है की मैं एक लकी इंसान हूँ की उस समय मेरे साथ मेरा परिवार और मेरे दोस्त थे. जिनसे मैं दिन भर बाते कर सकता था. मेरी दिमागी हालत उस समय ज्यादा ठीक नहीं थी. कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था.”

हालंकि स्मिथ और वार्नर के लिए अब राहत की खबर ये है की दोनों खिलाड़ी मैदान में वापसी को तैयार है. ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में नहीं किन्तु कनाडा में ग्लोबल टी-20 लीग इसी महीने खेलने जा रहे है. जिसके लिए बोर्ड से भी अनुमति मिल गयी है. स्मिथ ने कनाडा टी-20 लीग में चुने जाने के बाद अपनी टीम को धन्यवाद किया है की उन्होंने फिर से मैदान में मेरी वापसी करवाई है. स्मिथ कनाडा की ग्लोबल टी-20 लीग में टोरंटो नेशनल की टीम से जबकि उनके साथी वार्नर विनिपेग हॉक्स की टीम से खेलते नजर आयेंगे. इस लीग की शुरुआत 28 जून से होगी.