ट्रेंडिंग
जीत की चाह में अंग्रजो ने छः साल में टेस्ट मैच में उतार डाले 12 ओपनर बल्लेबाज
By Shubham - May 31, 2018 4:04 pm
Views 0
Share Post

इस समय अंग्रेजो की टीम का पाकिस्तान के हाथो बुरी तरह पहले टेस्ट मैच में मात खाने से दिमाग खराब है. ऐसे में उसने अपने अंतिम टेस्ट मैच में साख को बचाने के लिए एक और खिलाड़ी को मौका दिया है. इस अंतिम मैच को इंग्लैंड की टीम बिल्कुल भी हाथ से नहीं जाने देना चाहती. जिसके लिए उसने एक और नए ओपनर बल्लेबाज को बुलाया है. सीरीज का अंतिम और दूसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जायेगा.

बता दे की मौजूदा दौर में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैचो की सीरीज अंग्रेजो के घर में खेली जा रही है. जिसमे इंग्लिश टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हो गयी है. ऐसे में जहां एक ओर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में सीरीज जीत कर इतिहास रचना चाहेगी. वही इंग्लैंड की टीम अपनी साख बचाने के लिए पूरा दम लगा देगी. जिसके लिए उसने कीटोन जेनिंग्स को एलिस्टर कूक के साथ ओपनिंग में उतारने का संकेत दिया है. जेनिंग्स इस तरह पूर्व कप्तान एंड्रू स्ट्रास के बाद इंग्लैंड की ओर से किसी टेस्ट में ओपनिंग करने वाले 13वें खिलाड़ी बनेंगे.

स्‍ट्रॉस ने इंग्‍लैंड की ओर से 100 टेस्‍ट मैचों में 40.91 की औसत से कुल 7,037 रन बनाए जिसमें 21 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. दूसरी ओर, 25 साल के जेनिंग्‍स ने अब तक 6 टेस्‍ट मैचों में 294 रन बनाए हैं. उनकी बल्‍लेबाजी औसत 24.50 का रहा है.

इस तरह इंग्लैंड ने जबसे स्ट्रास ने क्रिकेट को अलविदा कहा है तबसे 12 ओपनर बल्लेबाजों को उनकी जगह पर ट्राई किया है. मगर उनमे से एक भी बल्लेबाज अपनी जगह पक्की करने में कामयाब नहीं हो पाया है. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने मार्क स्टोनमेन को उतारा था. लेकिन उनके असफल होने के बाद इंग्लैंड ने जेंनिग्स को बुलाया है.

वही पाकिस्तान ने अपनी ख्त्र्नाका गेंदबाजी से पहला मैच अपने नाम कर लिया है. जिससे अब वो इंग्लैंड में 1996 के बाद सीरीज जीत कर घर वापस जाना चाहेगा.