ट्रेंडिंग
जब इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज नासिर हुसैन ने स्लिप में खड़े हो कर की कमेंट्री
By Shubham - Jun 1, 2018 9:58 am
Views 0
Share Post

हर एक खेल में कमेंटेटर या तो अपने बॉक्स में या फिर किसी खिलाड़ी का इंटरव्यू मैदान के कही किनारे पर लेते हुए दिखाई देता है. इसी बीच एक ऐसा वाक्या सामने देखने को आया है की कमेंटेटर मैच के दौरान बीच मैदान में जाकर खिलाडी से बात करते हुए कमेंट्री कर रहा है. ऐसा आज से पहले किसी भी खेल में देखने को नहीं मिला है.

दरअसल मामला कुछ इस तरह था की, आईसीसी वर्ल्‍ड इलेवन और वेस्‍टइंडीज के बीच 31 मई को एक शानदार टी-20 चैरिटी मैच खेला गया. जिसमे  मैच के दौरान एक समय ऐसा कुछ हुआ, जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया. इस मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे थे. जिन्होंने जोश में आकर चलते मैच के दौरान बीच मैदान में जाकर कमेंट्री की.


मौजूदा टी-20 वर्ल्‍ड चैंपियन विंडीज टीम जब बल्‍लेबाजी कर रही थी तब नासिर हुसैन हाथ में माइक लिए स्लिप में खड़े होकर कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे थे. इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के जोक्‍स बने हैं. लोगो ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

बता दे की इस मुकाबले को विंडीज टीम ने 72 रन से अपने नाम किया. वर्ल्‍ड इलेवन की टीम के कप्‍तान पाक के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे. जबकि दूसरी ओर नेपाल के युवा लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने इस तरह के मैच में अपना डेब्यू किया. विंडीज के टीम जैसा की चैम्पियन थी. ठीक उसी अंदाज में खेली और वर्ल्ड इलेवन को एक तरफा हराया.

गौरतलब है की ये एक प्रदर्शनी मैच था. जिसे आईसीसी ने वेस्ट इंडीज में पिछले साल आये मारिया नामक तूफ़ान से क्षतिग्रस्त हुए 5 स्टेडियमो के निर्माण कार्य के लिए धनराशी इकट्ठा करके विंडीज बोर्ड को देने के मकसद से कराया था.