आईपीएल 2018
अफगान के राष्ट्रपति ने राशिद खान को लेकर दिया बड़ा बयान, जिसके बाद टूटा भारतीयों का दिल
By Shubham - May 26, 2018 8:49 am
Views 1
Share Post

आईपीएल-11 में अगर किसी खिलाड़ी ने कहर बरपा रखा है तो वो है अफगानिस्तान की शान राशिद खान. राशिद ने केवल अकेले दम पर लोहा लेते हुए अपनी टीम सनराईजर्स हैदराबाद को फ़ाइनल में पहुंचा दिया है. इस मैच में वैसे खेल तो 22 खिलाडी रहे थे मगर कैमरा और लोगो का ध्यान राशिद ने खीच रखा था. पहले खतरनाक बल्लेबाजी, फिर मैदान में जोंटी रोड्स की तरह फील्डिंग और अंत में अपनी गेंद्बाजी से कोलकाता नाईट राइडर्स को मैच में कही आने ही ना दिया. इस तरह पूरे मैच के दौरान राशिद हैदराबाद के तुरुप के इक्के साबित हुए.

ऐसे राशिद के हरफनमौला प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने उनकी तारीफे शुरू करना दी. जिसमे कुछ लोगो ने उन्हें इंडिया के लिए खेलने तक की सलाह डे डाली. वही कुछ लोगो ने विदेश मंत्री शुष्मा स्वराज तक को ट्वीट करके कहा की राशिद को भारत की नागरिकता दे देनी चाहिए. जिससे वो भारत के लिए आगामी 2019 विश्वकप खेल पाए.इन बातों से साफ जाहिर है की राशिद अब हिन्दुस्तानियों के दिल में बस गये है. वो उन्हें अफगानिस्तान नहीं बल्कि भारत की टीम में देखना चाहते है. जिसको लेकर कई लोगो ने ट्वीट भी किया है.


अब इस तरह दिन दूनी रात चौगुनी इस पठान खिलाड़ी की मांग को बढ़ता देख. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घनी ने ट्वीट करते हुए इन भारतीयो का दिल तोड़ दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में साफ़ इशारा करते हुए कहा हमें राशिद पर गर्व है और भारत ने जो हमारे प्लेयर्स के लिए किया उसके लिए हम उनके आभारी हैं.ऐसे में हम उन्हें कही नहीं जाने देंगे(यानी हम राशिद को किसी और देश के लिए नहीं खेलने देंगे)’. इतना कहते हुए उन्होंने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया.


बता दे की उन्नीस साल के अफगान लेग स्पिनर राशिद खान ने कल के मैच में पहले 10 गेंदों में 34 रन बनाए. उसके बाद उन्होंने 19 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए. यही नहीं, राशिद ने एक रन आउट किया और आखिरी ओवर में डीप मिडविकेट पर दो शानदार कैच भी लपके. जिसके बाद उनके इस करिश्माई खेल के कारण हैदराबाद की टीम अब फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी.