आईपीएल 2018
IPL 2018: आरसीबी ने किंग्स XI पंजाब को 10 विकेट से हराकर दर्ज की ‘विराट’ जीत 
By Cricshots Team - May 14, 2018 5:01 pm
Views 1
Share Post
RCB, Virat Kohli
RCB, Virat Kohli

आईपीएल 11 में सोमवार को प्लेऑफ के लिहाज से हुए अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स XI पंजाब को आसान मुकाबले में 10 विकेट से करारी मात दी। इस जीत के साथ ही आरसीबी की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद भी जीवंत हो गई। महज 89 रनों के छोटे से लक्ष्य को आरसीबी ने 8.1 ओवर में हासिल कर लिया। जीत के लिए पीछा करते हुए आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने पार्थिव पटेल के साथ मिलकर ओपनिंग की और टीम को आसान जीत दिलाई। विराट कोहली 44 रन बनाकर और पार्थिव पटेल 40  रन बनाकर नाबाद रहे। इस करारी हार के बाद किंग्स XI पंजाब पहली बार इस टूर्नामेंट में टॉप 4 से बाहर हुई है। पंजाब अब अंकतालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गया है।

किंग्स XI पंजाब का हाल

इससे पहले मुकाबले में आसरीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। किंग्स XI पंजाब की टीम आज हुए इस मुकाबले में शुरुआत से बैकफुट पर रही और आलम कुछ यूं रहा कि पंजाब की पूरी टीम महज 15.1 ओवर में 88 रनों पर आउट हो गई। लोकेश राहुल(21), क्रिस गेल(18) और एरॉन फिंच(26) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी के धामकेदार फिल्डिंग और गेंदबाजी में पंजाब के बल्‍लेबाजों के खराब प्रदर्शन का भी बराबरी का साथ रहा। टीम के तीन बल्‍लेबाज तो रन आउट हुए।

आरसीबी का लाजवाब प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आज घाटक गेंदबाजी देखने को मिली। सबसे सफल गेंदबाजी रहे उमेश यादव जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 23 रन खर्च करके 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद सिराज,युजवेंद्र चहल,कोलिन डी ग्रैंडहोम और मोईन अली को एक-एक सफलता हासिल हुई।

किंग्स XI पंजाब ने बनाया आईपीएल 11 का दूसरा सबसे कम स्कोर

पंजाब ने इस सीजन का दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 87 रन बनाए थे। पंजाब ने आज अपना दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया है। इससे पहले 2017 में उसने पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ 73 रन बनाए थे। वहीं, आरसीबी के खिलाफ किसी टीम का तीसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2009 में राजस्थान रॉयल्स ने 58 और 2010 में डेक्कन चार्जर्स ने 82 रन बनाए थे।