हाल ही में बीते शनिवार को अफगानिस्तान में एक क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में बम धमाका हुआ था. जिसमे कम से कम 45 लोगो के घायल होने की सूचना आई थी. इसमें लोगो के साथ कुछ खिलाड़ी भी शामिल थे.
आपको बता दे की यह धमाका अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहर प्रांत में हुआ था. जिसमे नांगरहर में प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने कहा कि बीती रात इस स्टेडियम में करीब 45 लोग घायल हो गये हैं. जिनमे एक अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान का दोस्त भी शामिल था. जो की अब नहीं रहा. इस बात की पुष्टि राशिद खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से की है. जिसमे उन्होंने अपने दोस्त को खोने की पुष्टि की है. साथ ही साथ उसे श्रद्धांजलि भी दी.
You will be missed bro #RIP you did lots of hard work always tried to make Nengrahar shining City 😢😢 Allah De Tolo shahedano ta janatona naseeb kre Aw Zakhmyano ta de rogh sehat pe dua yma 😔😔😢😢🇦🇫 #nangrahar #Blast #RamadanCup pic.twitter.com/p00P0Elsmb
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) May 19, 2018
गौरतलब है की टी-20 में नंबर एक गेंदबाज राशिद खान का घर भी नांगरहर प्रांत में है. राशिद ने अपने कैरीयर की शुरुआत भी वही से की है. अपने बचपन के दिनों में वो अपने इस दोस्त के साथ कई मैच खेले है. इन दिनों राशिद का दोस्त हिदायतुल्ला ज़ाहिर नांगरहर में क्रिकेट मैच का आयोजन करवाता था. जिस दौरान बीच मैच में एक के बाद एक हुए कई बम धामकों में उसकी जान चली गयी. इस तरह एक बार फिर आतंकवाद ने दुनिया के सामने अपना दबदबा पेश किया है. आने वाले दिनों में अफगानिस्तान को अपने देश में बढ़ रहे आतंकवाद को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए. जिससे उनका देश दोबारा ऐसे मासूमो की बलि ना दे पाये. इस हमले के पीछे पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान आतंकी और इस्लामिक स्टेट ग्रुप का हाथ बताया जा रहा है.