ट्रेंडिंग
भारतीय टेस्ट टीम के लायक नहीं है हार्दिक पंड्या – आकाश चोपड़ा
By Shubham - Jun 14, 2018 2:36 pm
Views 7
Share Post

भारतीय टीम गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में कदम रख रही अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरी है. इस मुकाबले के बाद टीम को इंग्लैंड के अहम दौरे पर जाना है. इस दौरे पर जाने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर व वर्तमान के फेमस हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या के टेस्ट टीम में होने पर सवाल उठाया है..

पूर्व भारतीय खिलाड़ी चोपड़ा क्रिकेट टीम इंडिया के इंग्लैंड के दौरे को अग्निपरीक्षा मान रहे हैं. भारतीय टीम इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में नंबर बन है और इंग्लैण्ड वन-डे क्रिकेट में नंबर एक है. एस एमे दोनों तेमो के बीच जबरदस्त कांटे की टक्कर होने वाली है.

Aakash Chopra
Aakash Chopra ( pic source-google )

भारतीय टीम को आयरलैंड के साथ दो टी20 मुकाबला खेलना है उसके बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना है. भारतीय टीम के लिए टी-20 और वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को टेस्ट क्रिकेट में भी मौका दिया जा रहा है.

आकाश चोपड़ा का मानना है कि उनको टेस्ट टीम में मौका नहीं मिलना चाहिए. इस समय वह इस जगह के हकदार नहीं हैं. इंडिया टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, अगर हार्दिक पांड्या के पिछले प्रदर्शन पर ध्यान दें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक 93 रन की पारी के आलावा कुछ खास नहीं किया.

आकाश ने बतायी वजह 

hardik pandya
hardik pandya ( pic source-google )

चोपड़ा का मानना है कि जैसा उन्होंने टेस्ट में प्रदर्शन किया है उसके हिसाब से तो उनकी टेस्ट टीम में इस समय उनको जगह नहीं मिलती. एक बल्लेबाज के तौर पर वह टीम के लिए उपयोगी साबित नहीं हो रहे हैं. गेंदबाजी में भी वह बहुत सफल नहीं हैं तो टेस्ट में टीम में जगह नहीं बनती.

और पढ़िए:- स्टीव स्मिथ को लगा एक और करार झटका, एक साल बाद मुश्किल होगा टीम में आना

बतौर गेंदबाज जो भी टीम को जरूरत है वो भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह से पूरी हो जाती है. ऐसे में हार्दिक को टीम में गेंदबाजी में जगह नहीं मिल सकती. बल्लेबाजी में कभी कभार ही चलते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में चोपड़ा जगह के लिए सही नहीं मानते.