आईपीएल 2018
आईपीएल 11 में बार-बार फ्लॉप हो रहा राजस्थान रॉयल्स का ये हिट खिलाड़ी
By Cricshots Team - Apr 18, 2018 5:32 pm
Views 2
Share Post
Ben Stokes, Rajasthan Royals
Ben Stokes, Rajasthan Royals

आईपीएल के इतिहास में अबतक कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो जिन्होंने फ्रैंचाइजी द्वारा दिए गए राशी के अनुसार प्रदर्शन किया है। तो कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे है जिनपर ये कहावत सटीक बैठती है, ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’। आईपीएल के मौजूदा 11वें सीजन में एक ऐसा खिलाड़ी है राजस्थान रॉयल्स टीम में, नाम है बेन स्टोक्स। आईपीएल 11 में अबतक स्टोक्स के लिए कुछ सही नहीं रहा है। ना तो वो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे है ना तो गेंदबाजी में।

राजस्थान ने स्टोक्स पर खर्चे 12.5 करोड़

आईपीएल के 11वें सीजन में दो साल बाद वापसी कर रही टीम राजस्थान रॉयलस ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 12.5 करोड़ की रिकॉर्ड नीलामी राशी में खरीदा था। जाहिर तौर पर टीम को उनसे उसी करीके की भारी भरकम प्रदर्शन की भी उम्मीद रही होगी। लेकिन सच माने तो बेन स्टोक्स के दिन बिल्कुल भी अच्छे नहीं चल रहे हैं। ना तो उनका बल्ला चल रहा है और ना ही वो गेंदबाजी में कुछ कमाल दिखा पा रहे हैं। इस बार ये खिलाड़ी बिल्कुल भी अपने रंग में नजर नहीं आ रहा।

आईपीएल 2018 में स्टोक्स का प्रदर्शन

आईपीएल के 10वें सीजन में जमकर रन और विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स इस सीजन में रन और विकेट दोनों के लिए तरसते नजर आ रहे हैं। स्टोक्स के प्रदर्शन में इस कदर गिरावट आ गई है कि वो अब तक 4 मैचों में एक बार भी 30 के आंकड़े को नहीं छू सके हैं, बल्कि वो सिर्फ एक पारी में ही 20 के ऊपर का स्कोर कर पाए हैं। बल्लेबाजी में अब तक स्टोक्स के स्कोर पर नजर डालें तो उन्होंने (5, 16, 27, 14) की पारियां ही खेली हैं।

गेंदबाजी में भी रहे है फ्लॉप

गेंदबाजी में  बेन स्टोक्स ने अब तक सिर्फ 1 ही विकेट झटका है। स्टोक्स पर राजस्थान ने करोड़ों रुपये खर्च किए थे और उन्हें उम्मीद थी कि जैसा प्रदर्शन स्टोक्स ने पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए किया था वैसा ही वो इस सीजन में भी करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और अब तक स्टोक्स अपने नाम के मुताबिक नहीं खेल सके हैं।

कप्तान रहाणे ने स्टोक्स को दिए कई मौके

ऐसा नहीं है कि रहाणे ने स्टोक्स को अलग-अलग जगह पर बल्लेबाजी का मौका नहीं दिया है। स्टोक्स को रहाणे ने अब तक तीसरे, चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी का मौका दिया है लेकिन इसके बावजूद स्टोक्स अपना कमाल दिखाने में नाकाम रहे हैं। हालांकि अभी सिर्फ 4 मैच ही खेले गए हैं और स्टोक्स जिस तरह के खिलाड़ी हैं वो किसी भी मैच में अपनी लय हासिल कर सकते हैं। ऐसे में राजस्थान सिर्फ उस मैच के इंतजार में है जिसमें स्टोक्स अपनी लय और फॉर्म हासिल कर लें।