आईपीएल 2018
IPL 2018: इंजर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुआ KKR के इस स्टार खिलाड़ी का नाम
By CricShots - Apr 14, 2018 1:24 pm
Views 2
Share Post
Kamlesh Nagarkoti Ruled Out Of IPL 2018
Kamlesh Nagarkoti Ruled Out Of IPL 2018

आईपीएल के शुरु हुए अभी एक हफ्ते का समय बिता है लेकिन इससे ज्यादा खिलाड़ी इस सीजन से इंजरी के वजह से बाहर हो गए है। टीम के मुख्य खिलाड़ियों के बाहर होने से फ्रैंचाइजी टीम को जाहिर तौर पर गहरा झटका लगता होगा। वो भी तब जब आप जानते हो कि उस खिलाड़ी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है। आईपीएल के 11वें सीजन में इंजर्ड होकर पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होने कि लिस्ट में अब कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी का भी नाम शामिल गया है।

केकेआर ने कमलेश पर लुटाई थी भारी रकम

अंडर-19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी पैर में चोट के कारण आईपीएल 2018 से बाहर हो गए हैं। कमलेश कोलकाता नाइट राइर्ड्स की टीम में शामिल थे और बता दें कि केकेआर ने कमलेश को 3.20 करोड़ की बड़ी रकम खर्च कर खरीदा था।

कमलेश की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

कमलेश की जगह कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रदीश कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। प्रदीश ने घरेलू स्तर पर कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया है। केकेआर मैनेजमेंट कृष्‍णा को बुलाया और दो प्रैक्टिस मैचों में उन्‍हें टीम में जगह दी। कृष्‍णा ने कर्नाटक के लिए 2015 में डेब्‍यू किया था। मैसूर में बांग्‍लादेश ए के खिलाफ मैच में उन्‍होंने 5 विकेट झटके थे। हालांकि यह कर्नाटक के लिए उनका एकमात्र प्रथम श्रेणी मैच है। कृष्‍णा ने 19 लिस्‍ट ए मैच खेले हैं जिनमें उन्‍होंने 33 विकेट्स लिए हैं। वह हालिया सैयद अली मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में भी कर्नाटक की टीम का हिस्‍सा थे।

ये खिलाड़ी भी हो चुके है इंजरी के कारण बाहर  

इस सीजन में कमलेश से पहले तक कुल 7 खिलाड़ी चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए। किसी के पैरों में इंजरी है, तो कोई कमर दर्द की वजह से खेल पाने में असमर्थ है। इस खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

केदार जाधव – चेन्‍नई सुपर किंग्स

मिचेल सैंटनर – चेन्‍नई सुपर किंग्स

कागिसो रबाडा – दिल्ली डेयरडेविल्स

मिचेल स्‍टार्क – कोलकाता नाइटराइडर्स

नाथन कोल्‍टर नाइल – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

जेसन बहरेनडॉफ – मुंबई इंडियंस

पैट कमिंस – मुंबई इंडियंस