आईपीएल 2018
वर्ल्ड इलेवन बनकर हुई तैयार, जानिये कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे वेस्ट इंडीज के खिलाफ
By Shubham - May 7, 2018 11:48 am
Views 7
Share Post

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ( आईसीसी) वेस्ट इंडीज में क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियम के निर्माण के लिए अगले महीने एक इंटरनेशनल टी-20 मैच का आयोजन करवाएगा. जिसमे दो टीमे भाग लेगी एक आईसीसी के द्वारा बनाई वर्ल्ड इलेवन तथा दूसरी वेस्ट इंडीज की टीम होगी. इस मैच में दूनिया के सबसे ख़ास टी-20 खिलाडियों को चुन के आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम में रखा गया है. जिसमे लगभग हर देश के खिलाड़ी शामिल है.

इस तर्ज पर अब वर्ल्ड इलेवन की टीम बन कर तैयार हो गयी है. जिसमे भारत के भी दो खिलाड़ी शामिल है. एक अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज राशिद खान भी होंगे. इस वर्ल्ड इलेवन की टीम का कप्तान इंग्लैंड के बल्लेबाज इयोन मॉर्गन को बनाया गया है. ये 11 खिलाड़ी जिनके नाम पर आईसीसी ने ठप्पा लगा दिया है.

वर्ल्ड इलेवन टीम 

इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक(विकेट कीपर)और हार्दिक पंड्या(भारत), राशिद खान(अफगानिस्तान), ल्युक रोंची(विकेट कीपर) और मिचेल मैकलेनघन( न्यूजीलैंड), शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक(पाकिस्तान) , तिसारा परेरा (श्रीलंका), शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल (बांग्लादेश) शामिल है.

और पढ़िए:- आईपीएल 11- चेन्नई के हर मैच में नज़र आने वाली मिस्ट्री गर्ल का क्या है धोनी की टीम से कनेक्शन

वही दूसरी टीम वेस्ट इंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट रहेंगे. यह वर्ल्ड इलेवन का मुकाबला  31 मई को लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा जो की एक चैरिटी लिए खेला जाएगा.

बता दे की वेस्ट इंडीज में पिछले साल इरमा और मारिया तूफान के कारण वहां के कई मैदान क्षतिग्रस्त हो गये थे. जिनके निर्माण कार्य के लिए आईसीसी ने वेस्ट इंडीज की मदद करने के लिए ये कदम उठाया है. इस मैच से आने वाली जितनी भी धनराशी होगी वो आईसीसी वेस्टइंडीज के पांच स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिये पूरी तरह से उसे दे देगी. इस तरह आईसीसी के द्वारा वेस्ट इंडीज बोर्ड की मदद के लिए उठाया गया ये कदम क्रिकेट जगत में काफी सराहनीय है.