ट्रेंडिंग
गेल और रसेल को फेल कर कनाड़ा के इस खिलाड़ी ने दिलायी अपनी टीम को खिताबी जीत
By Shubham - Jul 16, 2018 12:05 pm
Views 0
Share Post

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग टी-20 आईपीएल की सफलता को देखने के बाद कनाड़ा क्रिकेट ने भी इस साल ग्लोबल टी-20 लीग का आयोजन कराया. जिसमे क्रिस गेल, स्टीव स्मिथ, ब्रावो, और वार्नर जैसे बड़े- बड़े नामचीन खिलाड़ियों ने हीस्सा लिया. ऐसे में बीती रात इस लीग का फ़ाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमे क्रिस गेल की टीम वैनकूवर नाइट्स ने पहला खिताब अपने नाम किया. इस मैच में गेल जैसे खिलाड़ी नहीं बल्कि एक 21 साल के युवा कनाडाई बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलायी.

जी हाँ कनाड़ा के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी साद बिन जफर की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से वैनकूवर नाइट्स ने फाइनल मैच में क्रिकेट वेस्टइंडीज बी टीम को हराया.

Saad-bin-jafar
Saad-bin-jafar ( pic source-google )

मेपल लीफ ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच में वैनकूवर नाइट्स के गेंदबाजों ने क्रिकेट वेस्टइंडीज को 145 के स्कोर पर ऑल आउट किया. वेस्टइंडीज बी की ओर से फेबियन एलेन ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली, वहीं नाइट्स के शेल्डन कॉटरेल ने 4 और फवाद अहद ने 3 विकेट झटके. साद बिन जफर ने भी 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैनकूवर नाइट्स की शुरुआत बेहद खराब रही. स्टार बल्लेबाज चैडविक वॉल्टन (4) और कप्तान क्रिस गेल (2) सस्ते में पवेलियन लौट गए. 22 के स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद रैसी वैन डेर ड्यूसेन ने जफर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 126 रनों की मैच विनिंग साझेदारी बनाई.

और पढ़िए:- भारतीय स्पिनरों से डर कर इंग्लैण्ड से बाहर आयोजित हो सकती है टेस्ट सीरीज !

जफर ने 48 गेंदो पर 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए. वैन डेर ड्यूसेन ने 44 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसकी मदद से वैनकूवर नाइट्स ने 17.3 ओवर में 148 रन बनाकर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की.