ट्रेंडिंग
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी कर सकते है बेन स्टोक्स, दिए शुभ संकेत
By Shubham - Jun 29, 2018 7:00 am
Views 0
Share Post

इन दिनों खतरनाक फॉर्म में चल रही इंग्लैण्ड टीम के सितारे सांतवे आसमान पर है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम को 5-0 से वन-डे और एकमात्र टी-20 मैच में धूल चटाने वाली इंग्लैण्ड की टीम के लिए एक और खुशखबरी है. उनकी टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की चोट के बाद वापसी के संकेत आ गये है. जिससे वो आगामी भारत के साथ होने वाली टी-20 सीरीज में वापसी करते हुए दिखायी दे सकते है.

 stokes
Ben stokes ( pic soruce-google )

जी हाँ खबर आ रही है की स्टोक्स अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबरकर टी-20 ब्लास्ट में धमाका करने को तैयार हैं. हालांकि स्टोक्स अभी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाएं हैं. जिसके चलते वो टी-20 ब्लास्ट में सिर्फ बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे और गेंदबाजी नहीं करेंगे.

जानकारी के अनुसार स्टोक्स डरहम जेट्स के लिए शुरुआती मैच खेलेंगे. जिसके बाद वे भारत के खिलाफ 8 जुलाई को होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ जुड़ जाएंगे. 

और पढ़िए:- आयरलैंड के खिलाफ जीत के बावजूद भारतीय टीम में बदलाव करना चाहते है कप्तान विराट कोहली

आपको बता दे की 27 साल के इस ऑलराउंडर को पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में चोट लगी थी. जिसकी वजह से वो दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. तबसे टीम से बाहर चल रहे स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वन-डे मैचो की सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे. जिसके बाद अब वो भारत के खिलाफ अहम सीरीज के लिए मैदान में जोरदार वापसी कर सकते है.

ऐसे में वन-डे की नंबर एक टीम इंग्लैण्ड में जगह बनाने के लिए स्टोक्स को अपनी फॉर्म और फिटनेस को फिर से साबित करना होगा. जिसके बाद ही उन्हें प्लेयिंग 11 में जगह मिल पायेगी.