आईपीएल 2018
काबुल का काबिल खिलाड़ी “राशिद खान”
By Cricshots Team - May 26, 2018 7:43 am
Views 0
Share Post
Rashid Khan, star player of Sunrisers Hydrabad
Rashid Khan, star player of Sunrisers Hydrabad

कहते हैं कि अकेला चना भांड़ नहीं फोड़ नहीं सकता लेकिन यह कहावत अफगान स्पिनर राशिद खान पर लागू नहीं होता। आईपीएल 11 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और इसका बहुत कुछ श्रेय राशिद को जाता है। दूसरे प्लेऑफ में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हैदराबाद को अपने समग्र प्रदर्शन से राशिद ने फाइनल में एंट्री दिलाई।

बल्लेबाजी में दिखाए हाथ

बल्लेबाजी में जब हैदराबाद की टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने के लिए जूझ रही थी तब राशिद ने बल्ले से मोर्चा संभाला। 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर बल्लेबाजी करने आए राशिद ने महज 10 गेंदों में 34 रनों की आतिशी पारी खेलकर हैदराबाद के स्कोर को 174 रनों तक पहुंचा दिया। इस दौरान उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए यानी बाउंड्री से ही उन्होंने 30 रन कूंट डाले। मैच के बाद राशिद ने इसका भी खुलासा कर दिया कि उन्होंने अपना क्रिकेट करियर एक बल्लेबाज के तौर पर ही शुरू किया था। यानी उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर भी गिना जा सकता है।

शुक्रवार की शाम राशिद के नाम

बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन करने के बाद राशिद जब गेंदबाजी करने उतरे तो उनकी टीम को उनसे उसी प्रदर्शन की उम्मीद थी जिसके लिए वो जाने जाते हैं। हालांकि उन्होंने सबसे पहले फील्डिंग में अपना जौहर दिखाया। नीतीश राणा को अपनी जबरदस्त फील्डिंग पर रनआउट करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी की बागडोर संभाली और देखते ही देखते मैच का नक्शा बदल दिया। रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन और आंद्रे रसेल के रूप में तीन बड़ी सफलताएं हासिल करके हैदराबाद की जीत की इबादत लिख डाली। इतना ही नहीं केकेआर के दो बल्लेबाजों के कैच लेकर भी उन्होंने साबित कर दिया कि आज उनका दिन है।

लगातार दूसरे साल जलवा बिखेरा

मौजूदा आईपीएल में राशिद 16 मैचों में 21 विकेट हासिल कर चुके हैं। कई बार इस सत्र में उन्होंने अपनी गेंदों से हैदराबाद को जीत दिलाई। पिछले सत्र में जब उन्होंने 14 मुकाबलों में 17 विकेट हासिल किए थे तब ही लग गया था उन पर जो दांव हैदराबाद ने खेला था, वो सही साबित हुआ। यही वजह थी कि उन्हें हैदराबाद ने नौ करोड़ रुपये में रीटेन किया। बहरहाल अब इंतजार कीजिए 27 मई का, क्या पता वो दिन भी राशिद का हो और हैदराबाद फिर से चैंपियन बन जाए।