आईपीएल 2018
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया आईपीएल 11 में गोल्डन डक का रिकॉर्ड
By Shubham - May 14, 2018 9:51 am
Views 3
Share Post

आईपीएल 11 का 47 वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के  बीच खेला गया. करो या मरो की स्थिति वाली मुंबई के लिए यह मैच अतिमहत्वपूर्ण था. मगर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के शून्य पर आउट होने के होने  चलते उसे मैच गवाना पड़ा. बता दे की रोहित आईपीएल 11 सीजन काफी ख़ास नहीं रहा है. इस बार उनकी फॉर्म में कंसिस्टेंटी नज़र नहीं आ रही है. जिसके चलते मुंबई को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. 

इस साल रोहित बदहाल 

मुंबई इंडियंस को पिछला आईपीएल(2017) अपनी कप्तानी में जीताने वाले रोहित का बल्ला इस साल खामोश रहा है. सीजन 11 में रोहित ने 12 मैचों में सिर्फ 267 रन ही बनाये है. जिसमे तीन बार शून्य पर  आउट होकर आईपीएल 11 में रिकॉर्ड भी बना लिया है. इतना ही नहीं मुंबई के एक और बल्लेबाज ईशान किशन भी तीन बार शुन्य पर आउट होकर अपने कप्तान का साथ दे रहे है. हालांकि ईशान किशन ने दूसरी ओर इस साल अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित भी किया है. उन्होंने कई ताबड़तोड़ मैच जीताऊ पारिया खेली है. जिसमे उनकी 21 गेंदों में खेली गयी 62 रनो की सबसे शानदार पारी है.

और पढ़िए :– IPL 2018: शतक बनाने के मामले में खिलाड़ियों के लिए लकी है ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ की टीम

इस तरह बने तीसरी बार शुन्य का शिकार 

राजस्थान के खिलाफ रोहित शर्मा को 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जोफ्रा ने अपना शिकार बनाया.  रोहित का कैच आईपीएल के सबसे महंगे भारतीय खिलाडी जयदेव उनादकट ने लपका.अपनी पारी की पहली ही गेंद पर रोहित ने जोफ्रा की गेंद पर हिट किया और फाइनलेग पर खड़े उनादकट ने उनका कैच आसानी से पकड़ लिया. रोहित इस मैच में गोल्डन डक के शिकार हुए.  इस  तरह रोहित ने आईपीएल में  तीसरी बार शुन्य पर आउट होकर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया.  जिसके बाद मैच में राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई के 10 अंक हैं और वो अंकतालिका में छठे नंबर पर है. अब मुंबई की टीम को कोई करिश्मा ही उन्हें प्लेऑफ में पहुँचा सकता है.