आईपीएल 2018
IPL 2018: शतक बनाने के मामले में खिलाड़ियों के लिए लकी है ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ की टीम
By Cricshots Team - May 13, 2018 6:21 pm
Views 6
Share Post
Rayudu,Pant, Gayle
Rayudu,Pant, Gayle

इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अपने चरम पर है। 11वां सीजन भी लगभग लगभग अरने आखिरी पड़ाव की ओर अग्रसर है। हर हार की तरह इसबार भी कई नामी खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा तो कई उभरते हुए प्रतिभावान युवा खिलाड़ी तो कई गुमनाम खिलाड़ियों ने अपने धाकड़ बल्लेबाजी से क्रिकेट दिग्गजों और फैंस को मोहित किया। बात करें आईपीएल के 11वें सीजन में खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए शतक की तो इस लिस्ट में अबतक कुल 4 खिलाड़ियों का नाम शामिल हुआ है। लेकिन आज हम जो दिलचस्प आंकड़ां आपको बताने जा रहे उसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। ये आंकड़ा जुड़ा है अभी तक इस सीजन की सबसे सफल टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जिसे जानकर इस टीम के फैंस को खुश होने का मौका शायद नहीं मिले।

दरअसल, अभी तक इस सीजन में जिन चार खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली है उनमें चेन्नई सुपर किंग्स के शेन वॉटसन,दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत,किंग्स XI पंजाब के क्रिस हेनरी गेल और चेन्नई सुपर किंग्स के ही एक और खिलाड़ी अंबाती रायडू का नाम शामिल है। शेन वॉटसन को छोड़ दे तो बाकी तीनों खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए शतक में एक बात समान्य है। वो यह कि रायडू,पंत और गेल तीनों ने उस मुकाबले में शतक बनाया है जिस मैच में विरोधी टीम सनराइजर्स हैदराबाद रही है। जी हां अंकतालिका में सबसे टॉप पर रहने वाली टीम और सबसे पहले प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली टीम हैदराबाद के गेंदबाजों की इन तीन खिलाड़ियों ने जमकर धुनाई की और शतकीय पारी को अंजाम दिया।

क्रिस गेल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

Chris Gayle, a massive hitter of Kings 11 punjab
Chris Gayle, a massive hitter of Kings 11 punjab

क्रिस गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल सीजन 11 का पहला शतक जमाया था। किंग्‍स XI पंजाब की ओर से खेलते हुए गेल ने 63 गेंद में 11 छक्‍कों और एक चौके की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। उनके निशाने पर अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर राशिद खान रहे थे। गेल ने राशिद की गेंदों पर 6 छक्‍के लगाए थे। ये क्रिस गेल का आईपीएल में छठा और टी20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 21वां शतक रहा था।

ऋषभ पंत बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

Delhi Daredevils’ Rishabh Pant 

ऋषभ पंत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रन की धमाकेदार नाबाद पारी खेल कर अब तक आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। इस दौरान उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया था जिसमें 15 चौके और 7 छक्के शामिल थे।इसी पारी के जरिए ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में 1,000 रन बनाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज बने। हालांकि शतकीय पारी के बावजूद उनकी टीम दिल्ली को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

अंबाती रायडू बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

Ambati-rayudu
Ambati-rayudu

अंबाती रायडू के लिए आइपीएल 2018 सीजन अबतक बेहद शानदार रहा। उन्होंने प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से हैदराबाद के खिलाफ अहम मुकाबले में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 62 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और नाबाद 100 रन बनाकर हैदराबाद को हराया। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के की मदद ली।