ट्रेंडिंग
बॉल टेम्परिंग के बाद मैदान में वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ करेंगे अपनी फीस का दान
By Shubham - Jun 1, 2018 6:48 am
Views 1
Share Post

साउथ अफ्रीका में हुई बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अब एक पुण्य का काम किया है. स्मिथ कनाडा में होने वाली ग्लोबल टी-20 लीग से क्रिकेट में अपनी वापसी करेंगे. जिसके चलते स्मिथ ने एक बड़ा सराहनीय कदम उठाया है.

स्टीव स्मिथ ने ग्लोबल टी-20 लीग से मिलने वाली अपनी फीस को कनाडा में क्रिकेट के विकास के लिए दान देने का फैसला किया है. ग्लोबल टी -20 लीग 28 जून से खेला जाएगा. इस टी-20 लगी में हिस्सा लेने के लिए स्मिथ काफी बेताब है.

आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ को इसी साल मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टेम्परिंग मामले में दोषी पाया गया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कप्तानी से हटाने के साथ-साथ एक साल के लिए बैन कर दिया था.

स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने इस मामले में युवा ओपनर बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट और पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर को भी बैन किया है. बैनक्राफ्ट को 9 महीने जबकि वॉर्नर को भी एक साल के बैन की सजा मिली है. इतना ही वॉर्नर पर आजीवन ऑस्ट्रेलिया के किसी भी टीम की कप्तानी करने से भी रोक लगा दी है.

और पढ़िए:- बीसीसीआई ने 6 साल बाद अम्पायरो को दिया उपहार, दोगुनी कर दी उनकी सैलरी

इस बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण ही स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर आईपीएल 2018 में भी नहीं खेल पाए थे. जिसके चलते हैदराबाद की कप्तानी केन विलियम्सन और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथो में दी गयी थी. वही दूसरी ओर स्मिथ 2019 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम से जुड़ जायेंगे. जिसके चलते उन्होंने अभी से इस तरह की लीग में खेलने का फैसला कर लिया है. जिससे वो क्बैन के चलते खुद को क्रिकेट से दूर महसूस ना करने लगे.