ट्रेंडिंग
इंग्लैण्ड को वन-डे क्रिकेट में हरा कर स्कॉटलैंड ने रचा इतिहास
By Shubham - Jun 11, 2018 7:34 am
Views 1
Share Post

क्रिकेट के उभरते हुए देश स्कॉटलैंड ने विश्व की नंबर वन वनडे टीम इंग्लैंड को 6 रनो से हराकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 5 विकेट खोकर रिकॉर्ड 371 रन बनाए. इस तरह किसी भी नॉन प्लेयिंग टेस्ट टीम की तरफ से ये सबसे अधिक स्कोर था. जवाब में अंग्रेजो की टीम ने अच्छी लड़ाई की मगर 48.5 ओवरों में 365 रन बनाकर आल-आउट हो गयी.

आखिरी ओवर में पलटी बाजी 

Scotland-v-England
Scotland-v-England ( pic source-google )

371 रनों के पीछा इंग्लैण्ड के बल्लेबाज शुरू से काफी तेज़ी से करते आ रहे थे. तभी मैच को स्कॉटलैंड की ओर उनके गेंदबाज सैफयान शरीफ ने मोड़ा. शरीफ मैच का 49वां ओवर लेकर आये थे. इस समय इंग्लैण्ड को 2 ओवर( 12 गेंदों ) में 11 रन बनाने थे और दो विकेट बचे हुए थे. मगर ओवर की पहली ही गेंद पर आदिल राशिद चलते बने. जिसके बाद तीन रन और बने लेकिन ओवर की पांचवी गेंद इंग्लैण्ड के लिए काल बनकर आई और मार्क वूड पगबाधा( LBW ) आउट हो गये. इस तरह स्कॉटलैंड ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

बेयरस्टॉ का शतक गया बेकार 

jonny-bairstow
jonny-bairstow ( pic source-google )

इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टॉ ने 59 गेंद में 105 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन उनके अलावा सिर्फ एलेक्स हेल्स ही अर्द्धशतक(52) लगा पाए. विशाल और रिकॉर्ड लक्ष्य के सामने इंग्लैंड ने शुरुआत काफी तेज की. बेयरस्टो अलग ही रंग में दिख रहे थे और जेसन रॉय(34) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में ही 129 रन जोड़ डाले. लेकिन इसके बाद नियमति अंतराल पर विकेट गिरते रहे. टेस्ट कप्तान जोए रूट सिर्फ 29 रन बना सके तो कप्तान इयान मोर्गन के बल्ले से सिर्फ 20 रन ही आए. ऐसे में इंग्लैंड हार की ओर बढ़ता दिख रहा था लेकिन तभी मोईन अली(46) और लियाम प्लकेंट(नाबाद 47) ने मोर्चा संभाल लिया. जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज टीम को जीत दिला कर ही वापस लौटेंगे लेकिन 46वें ओवर में अली के आउट होने के साथ इंग्लैंड की उम्मीदें भी पवेलियन लौट गई.

स्कॉटलैंड के इस बल्लेबाज से हारे अंग्रेज 

Macleod
Macleod ( pic source-google )

एडिनबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को उनके ही घर में पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दे दिया. मोर्गन का ये फैसला गलत साबित हुआ और स्कॉटलैंड ने पांच विकेट खोकर 371 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा कर दिया. स्कॉटलैंड के लिए कैलम मैकलियोड ने नाबाद 140 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. 29 साल के मैकलियोड ने महज 70 गेंद में अपना शतक बना लिया था जो उनका इस स्तर पर सातवां शतक है और यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी स्कॉटलैंड खिलाड़ी का पहला शतक . मैकलियोड ने कुल 94 गेंदो का सामना किया जिसमें 16 चौके और तीन छक्के शामिल हैं.