आईपीएल 2018
IPL 2018: जोस बटलर की नाबाद 94 रन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से दी मात
By Cricshots Team - May 13, 2018 6:16 pm
Views 0
Share Post
Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

आईपीएल 11 में रविवार को खेले गए अहम मुकाबले  में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को विकेट हराते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने 12 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बार फिर उनसे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर संकटमोचन बनकर उभरे। उन्होंने 94 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि राजस्थान की इस जीत में कप्तान अजिंक्य रहाणे का भी अहम योगदान रहा उन्होंने 37 रन की पारी खेली।

मुंबई के 168 के स्‍कोर के जवाब में राजस्‍थान की पारी डार्सी शॉर्ट और जोस बटलर ने शुरू की। हालांकि राजस्थान को पहला झटका पहली ओवर की 5वीं गेंद पर पर डार्सी शॉर्ट के रूप में लगा जब वो 4 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने और ईशान किशन ने विकेट के पीछे कैच दे बैठें। पहले विकेट के बाद जोस बटलर ने कप्तना रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी निभाई। पांच ओवर के बाद राजस्‍थान रॉयल्‍स का स्‍कोर एक विकेट खोकर 44  रन था औप पावरप्ले में राजस्‍थान के 50 रन पूरे हुए और उनका स्कोर 51 रन रहा।

पारी के 12वें ओवर में बटलर ने हार्दिक की गेंद पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने इसके लिए 35 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्‍के लगाए। बटलर का यह आईपीएल में लगातार पांचवां पचासा रहा। 13वें ओवर में राजस्‍थान का स्‍कोर 100 रन के पार पहुंचा। पारी के 14वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने रहाणे (37 रन, 36 गेंद, चार चौके) को सूर्यकुमार से कैच कराकर मुंबई को दूसरी सफलता दिलाई। मैच तेजी से मुंबई के हाथ से निकलता जा रहा था। 15 ओवर के बाद राजस्‍थान रॉयल्‍स का स्‍कोर दो विकेट खोकर 132  रन था। शेष पांच ओवर में राजस्‍थान को 37 रन की जरूरत थें जो जोस बटलर की खेल के कारण दो ओवर पहले ही खत्म हो गया और राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट से जी गई। जोस बटलर ने 53 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 94 रन की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।