आईपीएल 2018
IPL 2018: प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आज आरसीबी के सामने होगी मुबंई की चुनौती
By Cricshots Team - May 1, 2018 7:56 am
Views 1
Share Post
Rohit Sharma Vs Virat Kohli
Rohit Sharma Vs Virat Kohli
आईपीएल 11 में मंगलवार को इस सीजन का 31वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मुकाबला रात 8 बजे से आरसीबी के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाना है। अपने घरेलू मैदान में चेन्नई और केकेआर से लगातार दो मैचों में हार के बाद आरसीबी का मनोबल कमजोर हुआ है। होड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमें पूरी कोशिश करेंगी।  तो वहीं पिछले मुकाबले में जीत के बाद मुंबई को छोड़ा मनोबल जरूर मिला होगा।
अंकतालिका में दोनों टीमें कर रही है संघर्ष
दोनों ही टीमें निचले हाफ में हैं और प्लेऑफ की होड़ में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही हैं। मुंबई और आरसीबी की स्थिति लगभग एक जैसी है। दोनों ही टीमों ने सात में से दो मैच जीते हैं लेकिन मुंबई इंडियंस बेहतर रनरेट के कारण आरसीबी से एक स्थान ऊपर छठे नंबर पर है। मंगलवार को जो भी टीम हारेगी उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना और भी ज्यादा मुश्किल भरा हो जाएगा। मुंबई ने पिछले मैच 46 रन से जीत हासिल की थी। कप्तान रोहित ने 94 और इविन लुइस ने 65 रन की पारी खेली थी।
मुंबई इंडियंस

मुंबई के गेंदबाज इकाई के रूप में अच्छा खेल नहीं दिखा पाए हैं। युवा लेग स्पिनर मयंक मार्केंडेय ने सात मैचों में दस विकेट लेकर अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। डेथ ओवरों के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह और मुस्तफिजुर रहमान ने क्रमश: सात और छह विकेट लिए हैं और अगर उन्हें रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाजों को रोकना है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

संभावित 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स एबी डिविलियर्स की वापसी के लिए दुआ कर रहा होगा, जो बुखार के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। इस बल्लेबाज ने अब तक अपेक्षा के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली और क्विंटन डिकॉक से भी टीम अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद कर रही है, लेकिन उसके गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को बेहतर खेल दिखाना होगा। पिछले मैच में लचर क्षेत्ररक्षण के कारण टीम को हार झेलनी पड़ी थी।

संभावित 11

क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), ब्रेंडन मैक्कुलम, विराट कोहली(कप्तान), एबी डिविलियर्स/मनन वोहरा, मनदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रैंडहोम/वॉशिंगटन सुंदर, मुरुगन अश्विन, टिम साउथी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज