आईपीएल 2018
IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स की युवा तिकड़ी पृथ्वी-श्रेयस-ऋषभ ने बनाया खास रिकॉर्ड
By Cricshots Team - May 3, 2018 5:12 pm
Views 2
Share Post
Prithvi Shaw,Shreyas Iyre, Rishabh Pant
Prithvi Shaw,Shreyas Iyre, Rishabh Pant

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है। इस सीजन में फिलहाल हर टीम अपने दूसरे चरण के लीग मैच खेल रही है। अंकतालिका का देखते हुए ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन सी टीमें इस साल खिताब की प्रबल दावेदार हो सकती है। हालांकि कुछ टीमें ऐसी जिनसे काफी उम्मीदें थी पर वो अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाएं। हालांकि उस टीम के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्तर पर खूब धमाल माचाया है। हम बात कर रहे हैं दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की, जिसका प्रदर्शन वैसे तो टूर्नामेंट में निराश करने वाला रहा लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया।

युवा खिलाड़ियों से भरी दिल्ली की टीम ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इस सीजन के 32वें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 4 रनों से जीत हासिल की। दिल्ली के लिए इस मैच में युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के दमदार शो के साथ कप्तान श्रेयस की जिम्मेदार पारी और विकेटकीपर ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने के मिली। इस तिकड़ी ने मैच के बाद कई रिकॉर्ड्स बना डाले।

– आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी एक टीम के तीन खिलाड़ी जिनकी उम्र 23 साल या उससे कम है, उन्होंने 40 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया हो। पृथ्वी शॉ (18 साल 174 दिन) ने 47 रन, श्रेयस अय्यर(23 साल 147 दिन) ने 50 रन और ऋषभ पंत(20 साल 210 दिन) ने 69 रन बनाए।

-दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से इन युवा खिलाड़ियों के औसत प्रदर्शन की बात करें तो तीनों ने 186.51 के स्ट्राइक रेट से कुल 89 गेंदों में 166 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 12 गगनचूंबी छक्के शामिल है। राजस्थान के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने 25 गेंदों में 47 रन की पारी खेली थी, नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 35 गेंदों में  50 रन जुझारू पारी खेली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तो गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 29 गेंदों में 69 रन ठोंक डाले।
– इन रिकॉर्ड से परे ऋषभ पंत के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ वो है आईपीएल में 21 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड। ऋषभ के नाम सर्वाधिक 6 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा(5) का और तीसरे नंबर है संजू सैमसन(5) जो इस साल राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा है।
बहरहाल दिल्ली टीम में खिलाड़ियों का व्यक्तिगत स्कोर भले बेमिसाल रहा हो लेकिन इस सीजन में दिल्ली का टीम रिकॉर्ड निराश करने वाला है। आईपीएल के 11वें सीजन के हाफ सीजन निकल जाने के बाद अंकतालिका में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 9 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर छठे स्थान पर है और टीम को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उन्हें अब अपने लीग चरण के सभी मुकाबले जीतने होंगे।