Uncategorized
दिल्ली डेयरडेविल्स को BCCI की ऐंटी करप्शन यूनिट ने दी चेतावनी, जानिए क्या है कारण
By Cricshots Team - May 22, 2018 7:54 am
Views 0
Share Post

 

DD VS RR
DD VS RR

चियरलीडर्स को एक पार्टी में बुलाने के कारण आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को बीसीसीआई की ऐंटी करप्शन यूनिट (ACU) ने चेतावनी दे दी है। बिते शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के लीग मैच से पहले गुरुग्राम में दिल्ली टीम ने एक सिलेब्रिटी के गोल्फ टूर्नामेंट डिनर में चियरलीडर्स को बुलाया था।
ऐंटी करप्शन यूनिट के अधिकारियों ने इस फ्रेंचाइजी को यह ध्यान रखने को कहा है कि क्रिकेटर्स को टीम और ऑफिशल्स के अलावा अन्य किसी भी बाहरी सूत्र से बचाया जा सके। सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एंटी करप्शन यूनिट ने बीसीसीआई के सामने आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन इसे आईपीएल की फीडबैक रिपोर्ट में दर्ज कराया जाएगा।
मौजूदा आईपीएल सीजन के खत्म होने के बाद फीडबैक रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसमें एसीयू यूनिट के अधिकारी इस घटना को दर्ज कराएंगे। एसीयू के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘इन चियरगर्ल्स को बुलाया गया था। हालांकि क्रिकेटर्स इन गर्ल्स के साथ पार्टी नहीं कर रहे थे। ये गर्ल्स आईं, डिनर किया और फिर वहां से निकल गईं। एसीयू ने टीम को चेतावनी दी है कि यह कहा है कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।’

बता दें कि चियरगर्ल्स को पार्टी में बुलाना बैन है क्योंकि एसीयू कोड के मुताबिक, किसी भी बाहरी व्यक्ति को खिलाड़ी के करीब आने की अनुमति नहीं दी जाती है। सूत्रों ने बताया कि एसीयू ऑफिशल्स ने सभी टीमों को पार्टी या डिनर के लिए किसी चियरलीडरस को बुलाने की अनुमति नहीं दी जाती है। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स टीम मैनेजमेंट ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘डेयरडेविल्स किसी भी प्राइवेट इवेंट में चियरलीडर्स को नहीं बुलाते हैं। यदि एसीयू को किसी बात की नाराजगी है तो उसे हमसे पहले बात करनी चाहिए।’
बता दें कि इससे पहले आईपीएल मैच के बाद पार्टियों में चियरलीडर्स को बुलाने की अनुमति दी जाती थी लेकिन स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसे लेकर काफी सख्त हो गया है।