ट्रेंडिंग
नेपाल के युवा क्रिकेटर संदीप लामिचाने को आईसीसी वर्ल्ड XI टीम में किया गया शामिल
By Cricshots Team - May 16, 2018 12:39 pm
Views 0
Share Post
Sandeep Lamichhane
Sandeep Lamichhane

पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनकर नेपाल का देश नाम रौशन करने वाले युवा स्पिन गेंदबाज संदीप लामिचाने ने एक बार फिर से अपने देश को गौरवांवित होने का मौका दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में तेजी से उभर रहे  संदीप को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 31 मई को होने वाले चैरिटी टी-20 इंटरनैशनल मैच के लिए आईसीसी वर्ल्ड इलेवन में शामिल किया गया है। बता दें कि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने निजी कारणों से नाम वापिस ले लिया है। आईसीसी ने उनके नाम वापिस लेने के कारणों का खुलासा किए बिना यह घोषणा की।

17 साल के लामिचाने के मेंटर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क है। फिलहाल नेपाल का यह खिलाड़ी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहा है। यह चैरिटी मैच लंदन में लॉर्ड्स पर खेला जाएगा। इससे मिलने वाली राशि का उपयोग वेस्टइंडीज के पांच स्टेडियमों की मरम्मत पर खर्च की जाएगी, जो पिछले साल इरमा और मारिया तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गये थे। वेस्टइंडीज की अगुवाई कार्लोस ब्रेथवेट करेंगे जिसमें क्रिस गेल, मर्लोन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री और आंद्रे रसेल जैसे टी20 के चोटी के स्टार शामिल हैं।

आईसीसी वर्ल्ड एकादश में चुने जाने पर लामिचाने ने कहा, ‘यह पूरे देश के लिए सम्मान की बात है और इसका सूचक भी है कि नेपाल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।’ बता दें कि भारत की तरफ से आईसीसी वर्ल्ड XI टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या को टीम में जगह दी गयी है।

आईसीसी वर्ल्ड XI टीम कुछ इस प्रकार है:
इयोन मोर्गन (कप्तान), शाहिद अफरीदी, तामिम इकबाल, दिनेश कार्तिक, राशिद खान, मिशेल मैकलेनगन, शोएब मलिक, हार्दिक पंड्या, तिसारा परेरा और ल्यूक रोंची, संदीप लामिचाने

वेस्टइंडीज टीम में सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रेथवेट, क्रिस गेल, एविन लुईस, मर्लोन सैमुअल्स और आंद्रे रसेल हैं।