ट्रेंडिंग
टी-20 क्रिकेट में कोहली, धोनी जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ मिताली राज ने रचा इतिहास
By Shubham - Jun 7, 2018 1:01 pm
Views 1
Share Post

भारतीय महिला वन-डे टीम की कप्तान मिताली रजा ने टी-20 में एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गयी है. बता दे की मिताली टी-20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाली अभी तक की पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी है. ऐसे में एबी उनके आस-पास भी कोई और खिलाड़ी नहीं दिखाई दे रही है.

मिताली ने ये कारनामा वर्तमान में चल रहे टी-20 एशिया कप में किया है. इसमें गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में  मिताली ने 33 गेंद पर 23 रन की पारी खेली. जिसके चलते उन्होंने इस मैच में 8 रन बनाने के साथ ही 2000 का आंकड़ा छू लिया था.


इस तरह मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट में दो हजार रन का आंकड़ा छूते ही इतिहास रच दिया. वह टी-20 क्रिकेट में भारत की तरफ से ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं. सिर्फ महिला ही नहीं पुरुषो में भी  महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और सुरेश रैना जैसे दिग्गज अभी तक इस आंकड़े को नहीं पार कर पाये है. हालांकि वे इसके बेहद ही समीप है. मगर अभी मिताली राज शीर्ष पर कायम है.

मिताली राज ने अपने 74वें टी-20 मैच में दो हजार रन का स्कोर पार किया। उन्होंने अब तक 38.01 की औसत से 2015 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली 57 मैच खेलकर 1983 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से रोहित शर्मा 79 मैच खेलकर 1852 T-20 रन बनाए हैं. जबकि धोनी ने अभी तक ८९ मैच खेलकर 1444 रन बनाये है.