आईपीएल 2018
चेन्नई सुपर किंग्स के ये 4 गेंदबाज जिनकी धारदार गेंदबाजी में है धोनी का अहम योगदान
By Shubham - Apr 29, 2018 1:25 pm
Views 4
Share Post

आईपीएल के इतिहास में शुरुआत से लेकर अभी तक एक टीम ऐसी है जिसका दबदबा बरकरार है. ये टीम हमेशा से क्रिकेट के सितारों से सजी रही है. जी हाँ हम बात कर रहे है दो साल के फिक्सिंग बैन को झेल कर इस साल आईपीएल 11 में वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की. चेन्नई भले ही दो साल बाद वापस आई हो लेकिन उसने शुरुआत उसी अंदाज में की जिस अंदाज में उसने दो साल पहले खत्म किया था. इस साल भी चेन्नई आईपीएल 11 में टॉप पर चल रही है.

चेन्नई की टीम देखा जाए तो हमेशा दिग्गज बल्लेबाजों से भरी रही है, लेकिन अगर गेंदबाजी की बात की जाये तो इस टीम ने हमेशा से ज्यादातर भारतीय युवा गेंदबाजों को अपनाया है. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इन गेंदबाजों को चुनने ओर उन्हें एक बेहतरीन गेंदबाज बनाने में महारत हासिल है. जिसके चलते चेन्नई के कई गेंदबाज भारतीय टीम में भी अपना स्थान पाने के हकदार है.

आइये डालते है ऐसे ही चार गेंदबाजों पर नज़र जिन्होंने धोनी की कप्तानी में अपनी गेंदबाजी से मचा रखी है गदर :-

#1. ईश्वर पांडे

Ishwar Pandey
Ishwar Pandey (pic courtsey-google)

मध्यप्रदेश के इस लंबे तगड़े तेज़ गेंदबाज को पहले 2013 के सीज़न में पुणे वॉरियर्स इंडिया ने चुना था, मगर इस गेंदबाज को उसकी असली पहचान धोनी के नेतृत्व में मिली. ईश्वर नको उसके बाद 2014 और 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स ने चुना. चेन्नई के खिलाफ ईश्वर ने भले ही 23 मैचों में 17 विकेट लिए, लेकिन पॉवर प्ले के दौरान उनकी कसी हुई गेंदबाजी (7.41 रनों)  की औसत इकॉनमी ने सभी का दिल जीत लिया.

आईपीएल में उनकी इस तरह की कातिलाना अंदाज में की गयी गेंदबाजी के चलते 2014 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम में ईश्वर को चुना गया था. इन दिनों ईश्वर अपनी घरेलू टीम मध्यप्रदेश के गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख हथियार है.

Page 1 of 3 Next