आईपीएल 2018
IPL 2018: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को दिया जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - May 13, 2018 4:27 pm
Views 6
Share Post
Evin Lewis of the Mumbai Indians and Surya Kumar Yadav of the Mumbai Indians
Evin Lewis and Surya Kumar Yadav of the Mumbai Indians

आईपीएल 11 में रविवार को खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया। मुंबई ने सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की 38 रन की पारी और एविन लेविस की 60 रन की धामकेदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 168 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर एकबार फिर टीम के लिए सफल गेंदबाज बने। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन खर्च करके 2 विकेट झटके। वहीं बेन स्टोक्स को भी दो सफलता हासिल हुई।

मुंबई इंडियंस की सधी हुई शुरुआत

टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की तरफ से पारी की शुरुआत की सूर्यकुमार यादव और एविन लेविस ने। पहले पावरप्‍ले (6 ओवर) के बाद मुंबई का स्‍कोर 51 रन तक पहुंच गया था। दोनों ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और पहले ओवर के लिए 87 रन की साझेदारी की। पारी के 11वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने लगातार दो गेंदों राजस्थान रॉयल्स को दो सफलता दिलाई। आर्चर ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को 38 के निजी स्कोर पर आउट किया। यादव ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके की मदद से 38 रन बनाए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा आए और अगली गेंद आर्चर की समझ पाने में असफल रहे और खाता खोले बिना ही उनादकट को कैच दे बैठे।

एविन लेविस ने खेली जिम्मेदार पारी

वहीं दूसरी छोर पर एविन लेविस लगातार रनों की गति को बनाए रख रहे थे। 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर लेविस ने छक्‍का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 13वें ओवर में टीम के 100 रन पूरे हुए। 14वें ओवर में धवल कुलकर्णी की गेंद पर जोरदार शॉट लगाने के चक्कर में एविन लेविस संजू सैमसन को कैच दे बैठे। एविन लेविस ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली। इसके बाद मुंबई का पांचवां विकेट ईशान किशन (12) के रूप में गिरा जिन्‍हें स्‍टोक्‍स ने सैमसन से कैच कराया।

पांड्या बंधु में हार्दिक चले

पांड्या बंधु पर एक बार फिर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी। लेकिन उनादकट ने क्रुणाल को 3 रन पर आउट करते मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेरा। इसके बाद क्रीज पर हार्दिक का साथ देने आए बेन कटिंग्स। दोनों के बीच रनों की साझेदारी हुई जिसमें पांड्या के बल्ले से ज्यादातर रन निकले। पारी के आखिर ओवर की 5वीं गेंद पर हार्दिक भी 21 गेंदों में 36 रन की पारी खेलकर बेन स्टोक्स के शिकार हुए।बेन कटिंग्स ने 10 रन की पारी खेली।