
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर जिस मंशा के साथ इसबार अपनी पसंदीदा टीम से जुड़े है, उनकी वो मंशा 4 मैचों के बाद भी पूरी होती नहीं दिख रही। जीत की तलाश में दिल्ली डेयरडेविल्स को आज एकबार फिर से निराशा हाथ लगी और टीम केकेआर के खिलाफ मुकाबला 71 रनों से हीर गई। 201 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम बड़े साझेदारी की जरूरत थी लेकिन कोई भी जोड़ी उस साझेदारी का निभा पाने में सफल नहीं और नतीजा दिल्ली की हार रहा। यह दिल्ली की 4 मैचों में तीसरी हार है। केकेआर की टीम ने घरेलू मैदान पर पहले शानदार बल्लेबाजी की फिर शानदार गेंदबाजी और जीत अपने नाम की।
दिल्ली की शुरुआत रही बेहद खराब
केकेआर द्वारा दिए गए 201 रनों के जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरूआत बेहद खराब रही। कोलकाता के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए लगातार 3 ओवर में 3 शुरूआती झटके दिए। टीम को पहला झटका जेसन राॅय(1) के रूप में लगा। राॅय पहले ओवर की पांचवी गेंद पर स्टंप आउट हुए। उन्हें पीयूष चावला ने आउट किया। इसके बाद दूसरा विकेट आंद्रे रसेल ने झटका। रसेल ने मैच के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रेयस अय्यर को 4 रन के नीजी स्कोर पर आउट करके दिल्ली को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद टीम को बड़ा झटका उस समय लगा जब कप्तान गाैतम गंभीर मैच के तीसरे ओवर में युवा गेंदाबाज शिवम मावी की गेंद पर बोल्ड हो गए। गंभीर टीम को महज 8 रन का योगदान दे पाए।
ऋषभ पंत-ग्लेन मैक्सवेल की उम्दा कोशिश
जाहिर तौर पर 201 रन के विशाल स्कोर का सामना करने के लिए दिल्ली को शुरुआत से जैसी साझेदारी की जरूरत थी वैसा हो ना सका लेकिन तीन विकेट खोने के बाद ऋषभ पंत ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर टीम को संभालने की पूरी कोशिश की और दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान पंत ने मैक्वेल के साथ मिलकर केकेआर के गेंदबाजों को खूब छकाया। हालांकि 86 रन के कुल योग पर ऋषभ पंत भी आउट हो गए। पंत को कुलदीप यादव ने 43 के स्कोर पर आउट किया। पंत ने 26 गेंदों में 7 चौको और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए। जैसे ही पंत गए उनके तुरंत बाद सेट बल्लेबाज मैक्सवेल भी 47 की निजी स्कोर कुलदीप यादव के शिकार बने।
ताश के पत्तों की तरह ढहा निचला क्रम
ऋषभ पंत-ग्लेन मैक्सवेल के आउट होते ही दिल्ली के बाकी के बल्लेबाजों ने धड़ाधड़ अपने विके गवाएं और आलम कुछ यूं रहा कि मैक्सवेल के आउट होने के 13 रन के अंदर पूरी दिल्ली की टीम आलआउट हो गई। राहुल तेवतिया ने 1 रन, विजय शंकर ने 2 रन, क्रिस मौरिस ने 2 रन, मोहम्मद शमी ने 7 रन की पारी खेली। अंत में और ट्रेंट बोल्ट 0 पर आउट हुए जबकि शाहबाज नदीम 6 रन पर नाबाद रहे।
केकेआर के गेंदबाजों का रहा दबदबा
पहले बल्लेबाजी में धमाकेदार टीम प्रदर्शन के बाद गेंदबाजी में बी केकेआर के गेंदबाजों ने एकजुट प्रदर्शन किया। आंद्रे रसेल ने आज बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। पहले 41 रन की पारी खेली और फिर 1 विकेट भी झटका। वहीं सुनील नरेन भले बल्लेबाजी में कुछ नहीं कर पाएं हो लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट झटके। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट झटके जिसमें पंत और मैक्सवेल का महत्वपूर्ण विकेट शामिल है। जबकि टॉम कुर्रन और पीयुष चावला ने भी 1-1 विकेट हासिल किए।